डीएनए हिंदी: Boney Kapoor सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन शनिवार 8 जनवरी को उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वो अपनी पत्नी Sridevi के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर की लोकेशन से पता चलता है कि यह कान्स में ली गई थी. हो सकता है कि तस्वीर बोनी और श्रीदेवी की किसी ट्रिप के दौरान ली गई हो.
इस तस्वीर के साथ बोनी ने लिखा, हमें मीठा बहुत पसंद था लेकिन वो कंट्रोल कर लेती थी कि कितना खाना है और मैं खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाता था. यह तस्वीर फैन्स को बहुत पसंद आ रही है. इंस्टाग्राम यूजर बजाज ने लिखा, Miss my Queen. देवी सिंह ने लिखा, मिस यू श्री मैम. कई लोग ऐसे थे जिन्होंने अपनी भाषा में श्रीदेवी के लिए अपना प्यार आर आदर दिखाया.
केवल श्रीदेवी ही नहीं उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के फैन्स ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया और हमेशा पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी.
2018 में हुई थी मौत
श्रीदेवी साल 2018, फरवरी में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. उस वक्त उनकी उम्र 54 साल थी. उनकी दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं. श्रीदेवी के जाने के बाद से अर्जुन कपूर ने एक बड़े भाई का फर्ज निभाया है. वह हमेशा ढाल की तरह तीनों बहनों के आगे खड़े नजर आते हैं. दुख के समय में अर्जुन ने जिस तरह परिवार को संभाला वह तारीफ के काबिल था.
यह भी पढ़ें: Sukesh संग वायरल हुईं आपत्तिजनक Photos पर Jacqueline Fernandez ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया स्टेटमेंट
- Log in to post comments