डीएनए हिंदी: आज देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश (UP), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे. शुरुआती रुझानों (Election Result Updates) की बात करें तो यूपी में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के रिएक्शन सामने आने लगे हैं. बॉलीवुड के जाने-माने लेखक राम कुमार ने रुझानों को देखकर चिंता जाहिर की है कि पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. वहीं, एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पेट्रोल- डीजल का दाम
रामकुमार सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- 'अब रुझानों से साफ़ है, देश विकास पथ पर इतना आगे बढ़ गया है कि पीछे लौटना मुश्किल लगता है. इसलिए पेट्रोल डीज़ल के दाम अब बेधड़क बढ़ाए जा सकते हैं'. यहां देखें वायरल हो रहा रामकुमार सिंह का ये ट्वीट.
अब रुझानों से साफ़ है, देश विकास पथ पर इतना आगे बढ़ गया है कि पीछे लौटना मुश्किल लगता है। इसलिए पेट्रोल डीज़ल के दाम अब बेधड़क बढ़ाए जा सकते हैं।
— Ramkumar Singh (@indiark) March 10, 2022
Looks like game, set, match already in Punjab!
— Gul Panag (@GulPanag) March 10, 2022
Congratulations @AamAadmiParty and @BhagwantMann
ये भी पढ़ें- Kapil Sharma बेवफा... अनबन की खबरों के बीच कॉमेडी शो पर आए Akshay Kumar
ये भी पढ़ें- वे गिने-चुने लम्हे जब बॉलीवुड ने Underworld को आंखें दिखाई
गुल पनाग का पोस्ट
इसके अलावा एक्ट्रेस गुल पनाग ने चुनावी रुझान देखने के बाद AAP और भगवंत मान को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'लग रहा है कि खेल सेट हो गया है, मैच पहले ही पंजाब में है. बधाई आम आदमी पार्टी और भगवंत मान'.
- Log in to post comments
Election Results देखकर बॉलीवुड के मशहूर राइटर को सता रही पेट्रोल-डीजल की चिंता, ट्वीट में किया तंज