Sonu Sood on Politics: बॉलीवुड के अभिनेताओं में सोनू सूद की इमेज सबसे अलग रही है. फिल्मी पर्दे पर खूंखार विलेन की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में सैकड़ों लोगों के लिए मसीहा जैसी भूमिका रखते हैं. जरूरतमंदों की पुकार के लिए किसी के महज एक ट्वीट पर सोनू सूद की मदद पहुंच जाती है. खासतौर पर साल 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में अपने घर जाने के लिए भटकते प्रवासी मजदूरों और घरों में भूखे मर रहे गरीब लोगों के लिए सोनू सूद ने देश के एक कोने से दूसरे कोने तक मदद पहुंचाकर हर किसी का दिल जीत लिया था. उनकी पॉपुलैरिटी ऐसी गजब हो गई थी कि उनके राजनीति में उतरने तक की चर्चाएं चल पड़ी थीं, लेकिन सोनू सूद राजनीति में जाएंगे या नहीं, इस बात का खुलासा उन्होंने अब खुद किया है. 

'सीएम-डिप्टी सीएम बनाने को तैयार थे राजनेता'
अपनी नई फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान सोनू से ह्मयूमन्स ऑफ बॉम्बे ने उनके राजनीति में आने को लेकर सवाल किया. सोनू ने कहा,'राजनेता मुझे सीएम-डिप्टी सीएम बनाना चाहते थे. ऑफर भी किया गया. वो सारे बड़े लोग थे. मैंने मना कर दिया. उन्होंने मुझे राज्यसभा सदस्य बनने का ऑफर दिया. आप आओ, आपको राजनीति में आने के लिए लड़ने की क्या जरूरत है. यह बड़ा उत्साहित वक्त होता है, जब बड़े-बड़े लोग आपसे मिलना चाहते हैं और यह चाहते हैं आप इस दुनिया में आकर कुछ कर लो.'

'ऊपर हमेशा ऑक्सीजन कम होती है'
लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने और देश-विदेश में लोगों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद को अपनी प्रॉपर्टी तक गिरवी रखनी पड़ी थी. उन्होंने कहा,'आप पॉपुलर होकर जब लाइफ में ऊपर जाना शुरू करते हैं तो याद रखिए. ऊपर हमेशा ऑक्सीजन कम होती है. आप कितनी सांस ले सकते हो वहां. ये बेहद जरूरी है. मुझे किसी ने कहा कि यार बड़े लोग तुम्हे सीएम, डिप्टीसीएम जैसे ऑफर दे रहे हैं. तुम लेते क्यों नहीं? तुम्हे पता है कि तुम्हारी इंडस्ट्री में कितने बड़े-बड़े एक्टर ये बनने के लिए सोच भी नहीं सकते और आप हैं कि ये कर नहीं रहे हैं.'

'अभी मैं अपने मन की करता हूं, तब जवाब देना पड़ेगा'
सोनू सूद ने कहा,'राजनीति में कल मुझे ऊपर वाला बोलेगा भैया ये काम नहीं करना, आप मदद नहीं करना. मैं रूक जाऊंगा क्या? अभी मुझे किसी की मदद करने के लिए उसकी जात, भाषा, धर्म नहीं देखना पड़ता. मैं पूछता ही नहीं ये सब. अपने मन की करता हूं. कल (राजनीति में आने पर) मुझे किसी का जवाबदेह होना पड़ेगा तो मैं इसी आजादी के छिनने से डरता हूं.' सोनू ने आगे कहा,'लोग राजनीति में पैसा और पॉवर के लिए आते हैं. मुझे इन दोनों का ही क्रेज नहीं है. मदद करने की बात है तो मैं वैसे भी कर रहा हूं. मुझे नहीं पता कि उस दुनिया (राजनीति) में मैं कितना कंफर्टेबल हो पाऊंगा.'

'फिलहाल तो तैयार नहीं हूं'
सोनू ने आगे कहा,'मुझे ये कहा गया कि मेरे पास बड़ी तगड़ी सिक्योरिटी होगी, दिल्ली में घर-ओहदा होगा. सरकारी स्टैम्प वाला लेटर हेड होगा, जिसके लिए कोई बोला थ कि बहुत पावर होती है उसमें. मैंने बोला भाई सुनने में तो मुझे भी अच्छा लगता है, लेकिन अभी मैं तैयार नहीं हूं. शायद कुछ साल में हो जाऊं. तब मुझे लगे कि नहीं बॉस ये देश के लिए करना है. इस रास्ते पर जाकर ही ये हो पाएगा. मैं राजनेताओं की इज्जत करता हूं. मेरे बहुत सारे दोस्त भी हैं, जो अच्छा काम करते हैं. लेकिन अभी मेरे अंदर एक्टर-डायरेक्टर बाकी है. मुझे सिनेमा की दुनिया पसंद है और प्यारी है. जब लगेगा कि अब कुछ और करना है, तब देखेंगे.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bollywood actor sonu sood were offered to join politics became chief minister of this state know what he say on weather he join politics or not read bollywood news
Short Title
CM बनने वाले थे Sonu Sood, मिल गया था ऑफर, फिर क्या हुआ, क्यों किया इनकार?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonu Sood
Date updated
Date published
Home Title

CM बनने वाले थे Sonu Sood, मिल गया था ऑफर, फिर क्या हुआ, क्यों किया इनकार?

Word Count
634
Author Type
Author