Mumbai News: मुंबई पुलिस अभी तक बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की जांच से ही जूझ रही है. अब उनके लिए एक और परेशानी खड़ी हो गई है. बॉलीवुड के तीन और बड़े कलाकारों को जानलेवा धमकी दी गई है. यह धमकी भी सीमापार यानी पाकिस्तान से आई है. ईमेल के जरिये दी गई धमकी में तीनों की हर हरकत की निगरानी किए जाने की बात कही गई है. साथ ही मैसेज को गंभीरता और गोपनीयता से लेने की बात कहते हुए 8 घंटे के अंदर रिप्लाई करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर तीनों को खतरनाक नतीजा भुगतने की धमकी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और टीवी एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा को भेजी गई है. राजपाल यादव ने इस मामले में मुंबई पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
पाकिस्तान से आया है धमकी भरा ईमेल
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अब तक की गई जांच में ईमेल के पाकिस्तान से भेजे जाने की पुष्टि हो गई है. हालांकि ईमेल भेजने वाले का नाम BISHNU है, लेकिन ईमेल भेजने वाला आईपी एड्रेस पाकिस्तान का ट्रेस हुआ है. आगे जांच की जा रही है. ईमेल लिखने वाले ने तीनों को हर एक्शन की निगरानी होने की धमकी दी है. ईमेल में लिखा,'आपके हर एक्शन की निगरानी हो रही है. ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. आपसे इस मैसेज को बहुत गंभीरता से लेने और गोपनीयता से रखने की रिक्वेस्ट हम आपसे कर रहे हैं.'
'नहीं दिया जवाब तो..'
ABP न्यूज की खबर के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले आगे धमकी भी दी है. तीनों सितारों को खतरनाक नतीजे होने की बात कही गई है. मेल मे लिखा,'यदि आप गोपनीयता नहीं बरतते हैं तो खतरनाक नतीजा हो सकता है. इससे आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल, दोनों लाइफ पर असर डाल सकते हैं. अगले 8 घंटे के अंदर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद है. रिप्लाई नहीं करते हैं तो हम मानेंगे कि आप इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसा होने पर हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. विष्णु.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajpal Yadav को पाकिस्तान से मिली धमकी, ईमेल में Remo D'souza और सुगंधा मिश्रा का भी नाम, जानें पूरी बात