डीएनए हिंदी: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे फिनाले के करीब आता जा रहा है, वैसे ही घरवालों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. कंटेस्टेंट्स को शो पर अपनी जगह बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, हाल ही में एक खतरनाक टास्क के दौरान रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को घरवालों को टॉर्चर का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही बिना हिले 15 घंटे एक पोल से चिपक कर खड़े रहना पड़ा. इस टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दर्शक भी इन दोनों की हिम्मत की तारीफें करते दिखे.

झेलना पड़ा टॉर्चर

दरअसल, कई बार टिकट टू फिनाले टास्क रद्द होने के बाद जब बिग बॉस ने एक बार फिर से इस टास्क का ऐलान किया तो घरवालों ने इसे जीतने में जी-जान लगा दी. टास्क पूरा करने के लिए दो टीमों की ओर से रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी को एक पोल से चिपक कर खड़े होना था और किसी भी कीमत पर वहां से हिलना नहीं था और दोनों ने किया भी कुछ ऐसा ही. अपोजिट टीम्स के लोगों ने साबुन, शैम्पू, तेल, जैसी कई कई चीजों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही अपनी जगह से टस से मस नहीं हुईं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 Finale से पहले भिड़े Umar Riaz-Pratik Sehajpal, उमर के पिता ने मेकर्स से की ये अपील

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

कौन जीता ये टास्क

प्रतीक सहजपाल ने रश्मि को टॉर्चर किया तो वहीं देवोलीना को उमर रियाज हिलाने की कोशिश करते दिखे. एक वक्त ऐसा आया जब देवोलीना को पैंट में यूरिनेट करना पड़ा. वहीं, लास्ट राउंड में निशातं भट्ट ने देवोलीना के पैरों में पानी फेंका, जिसकी फोर्स से वो फिसल गईं और टास्क हार गईं. इसके साथ ही रश्मि देसाई ने इस टास्क को जीतकर टिकट टू फिनाले हासिल कर लिया. बता दें कि इसी टास्क के दौरान प्रतीक और उमर भी भिड़ गए थे. जिसके बाद उमर के शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं.

Url Title
Bigg Boss 15 Rashami Desai and Devoleena Bhattacharjee drenched during ticket to finale dangerous task
Short Title
BB 15: टास्क में 15 घंटे पोल पर खड़ी रहीं देवोलीना-रश्मि, जानिए आगे क्या हुआ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 15
Caption

बिग बॉस 15

Date updated
Date published