डीएनए हिंदी: टीवी का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. ये शो फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) के करीब है और ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पीटीशन भी बढ़ता जा रहा है. वहीं, इस बीच उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल की फिजिकल फाइट जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. एक टास्क के दौरान प्रतीक और उमर के जमकर हाथापाई हो गई और इसके कारण उमर के घर से बेघर होने की नौबत आ गई. वहीं, अब उमर के पिता ने बेबसी भरा पोस्ट करते हुए मेकर्स से बिना पक्षपात किए फैसला लेने की अपील की है.
उमर रियाज के पिता ने किया पोस्ट
उमर के पिता ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'बिग बॉस उमर के साथ फेयर रहें. हां धक्का देना, मारना बिग बॉस के घर में अलाउड नहीं है लेकिन सामने वाला भड़काने की कोशिश कर सकता है. जिसकी वजह से झगड़े और धक्का-मुक्की होता है. इसका मतलब ये नहीं है कि किसी तरह की हिंसा की गई है. जैसा कि बिग बॉस कहते हैं टास्क जोश के साथ खेलो'. इस पोस्ट में उन्होंने कलर्स टीवी को भी टैग किया है. यहां देखें वायरल हो रहा उमर रियाज का पोस्ट-
BB BE FAIR WITH UMAR
— Riaz Ahmed Choudhary (@Rac57Riaz) January 3, 2022
Yes pushing ,hitting is not allowed in #Biggboss house but during task ,there is always an attempt by the competitors to insitigate leads heated arguments or pushing does,nt mean violation as Biggboss always repeats play task with motivation @ColorsTV
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान कुछ घरवालों को टास्क खेल रहे कंटेस्टेंट्स के टॉर्चर का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, टास्क के बीच प्रतीक की किसी हरकत पर उमर को गुस्सा आ गया और वो हाथापाई करने लगे. वहीं, इसके बाद मेकर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई. हालांकि, सामने आए वीडियो में मेकर्स प्रतीक को फटकारते नजर नहीं आए.
- Log in to post comments