डीएनए हिंदी: भोजपुरी की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में अपना जलवा बिखेरा है बल्कि हिंदी बेल्ट में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. हाल ही में वो भोजपुरी से हट कर मराठी गाने पर थिरकती नजर आई हैं. मराठी मुल्गी बनी अक्षरा का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर की हैं. एक में वो लाल रंग की नवारी साड़ी पहकर मराठी मुल्गी बनी हुई हैं. तो दूसरे में उनके साथ उनके दोस्त और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट नजर आ रहे हैं. अक्षरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'अवतरली सुंदरा...आली चंद्रा.' इसके अलावा उन्होंने निशांत का भी शुक्रिया अदा किया है.
वहीं दूसरे वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि इस बार कुछ नया और वास्तव में सुंदर करने की कोशिश की, आशा है कि आप लोग इसे पसंद करेंगे. अपने प्यार की बौछार करके मुझे इस तरह का कुछ और करने के लिए प्रोत्साहित करें.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra की फोटो देख आया पति निक जोनस को प्यार, बोले- क्यों हो तुम इतनी हॉट
अक्सर मॉडर्न ड्रेसेस में नज़र आने वाली अक्षरा सिंह के फैंस को उनका ये मराठी लुक बेहद पसंद आ रहा है. उनके इन दोनों पोस्ट पर हजारों कमेंट और लाइक आ चुके हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments