डीएनए हिंदी: मशहूर एक्टर और गोरखपुर के सांसद Ravi Kishan के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान 30 मार्च को निधन हो गया. रवि किशन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है. बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक. महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन.'
दुःखद समाचार..!
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs
इस दुख की घड़ी में रवि किशन के दोस्त और करीबी उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं. एक्टर मनोज बाजपयी ने भी रवि किशन को हिम्मत बंधाई. उन्होंने लिखा, बहुत ही दुखद खबर, कृपया हमारी संवेदनाएं स्वीकार करें, ऊँ शांति. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा, बड़े भैया रमेश शुक्ला जी के असामयिक निधन से मन बहुत दुखी है. महादेव उनके आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. राहुल देव, अनूप सोनी, विनीत कुमार सिंह, डॉक्टर कुमार विश्वास समेत तमाम लोगों ने रवि को इस दुख की घड़ी में हिम्मत बंधाई.
Very Sad news!! Please accept our condolences! ॐ शान्ति 🙏🙏 @ravikishann https://t.co/xLIXyN49P2
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 31, 2022
बड़े भैया रमेश शुक्ला जी के असामयिक निधन से मन बहुत दुखी है। महादेव उनके आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) March 30, 2022
ॐ शांति!!
My Sincere condolences 🙏... Om Shanti ...
— Rahul Dev (@RahulDevRising) March 31, 2022
ईश्वर आदरणीय भाईसाहब को अपने श्रीचरणों में यथेष्ट स्थान व परम शांति प्रदान करे।ॐ शांति ॐ 🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 30, 2022
जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के मूल निवासी सांसद रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ल (52) कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. इनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. रमेश किशन तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
ये भी पढ़ें:
1- गंभीर बीमारी Aphasia की वजह से फिल्मों का कहा बाय, अब पर्दे पर नहीं दिखेंगे यह मशहूर एक्टर
2- थप्पड़ मारने के बाद भी जिद पर अड़े रहे थे Will Smith, नहीं मानी थी Oscar कमेटी की यह बात
- Log in to post comments
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद Ravi Kishan के बड़े भाई का एम्स में निधन, मनोज बाजपेयी ने जताया शोक