डीएनए हिंदी: Ranbir Kapoor और Ali Bhatt की शादी के बाद से नीतू कपूर को खूब बधाइयां मिल रही हैं लेकिन हाल में उन्हें केवल बधाई ही नहीं बल्कि बधाई के साथ-साथ गिफ्ट भी मिला. नीतू कपूर को रियलिटी शो 'हुनरबाज: देश की शान' के सेट पर Bharti Singh ने गिफ्ट दिया. भारती ने ऐसा गिफ्ट दिया जो शायद अभी तक रणबीर और आलिया को किसी ने नहीं दिया होगा. देना तो दूर किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह गिफ्ट भी दिया जा सकता है. भारती ने पहले तो नीतू कपूर को बधाई दी. इसके बाद गिफ्ट दिया जिसे देखकर नीतू हैरान रह गईं.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के बाद अब होगी करिश्मा कपूर की शादी, फोटो वायरल

'हुनरबाज:देश की शान' शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो काफी मजेदार है. वीडियो में भारती, नीतू (Neetu Kapoor) से कहती हैं, 'पहले तो नीतू मैम आपको ढेर सारी बधाई. मेरा बेबी हुआ था. नीतू मैम ने इतनी रिक्वेस्ट की थी कि बारात में तू नहीं नाचेगी न तो रणबीर की शादी नहीं होगी लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया था तो मैं नहीं आ पाई.' इस पर नीतू कहती हैं, 'आपकी बहुत याद आई, हमने तुम्हें बहुत मिस किया.' इसके बाद भारती आगे कहती हैं, 'मैंने एक गिफ्ट भी दिया था करण सर को कि हमारी तरफ से दे देना लेकिन वह देना भूल गए तो मैं चाहती हूं कि मैम हम आपको यहीं पर गिफ्ट दे दें'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इसके बाद तोहफा मंच पर आता है और फिर जब नीतू डिब्बा खोलती हैं तो उसमें प्रेशर कुकर निकलता है जिसे देखकर वह हैरान हो जाती हैं और फिर कहती हैं, 'यह मैं मेरी बहू रानी को दे दूंगी. उसको बहुत काम आएगा किचन में'. इस पर भारती कहती हैं, 'हमने शादी के फोटोज देखे हैं जिसमें रणबीर बहुत पतले लग रहे हैं तो हम चाहते हैं कि इसमें अच्छा-अच्छा खाना बनाकर आलिया बहू आपके बेटे को खिलाएं.

यह भी पढ़ें:  Ranbir Kapoor- Alia Bhatt की शादी का शगुन लेने पहुंचे किन्नर, घर के बाहर किया डांस

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Bharti Singh gifted a pressure cooker to ranbir kapoor and alia bhatt
Short Title
Ranbir-Alia को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का खास तोहफा, सोच से परे है यह गिफ्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranbir Kapoor Alia bhatt bharti singh
Date updated
Date published
Home Title

Ranbir-Alia को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का खास तोहफा, आजतक किसी सेलेब्रिटी को नहीं मिली होगी यह चीज