डीएनए हिंदी: 'मैंने प्यार किया' से रातों-रात स्टार बनीं भाग्यश्री अपने पति की वजह से आगे काम नहीं कर पाईं. सलमान के साथ करियर की धमाकेदार शुरुआत के बाद उन्हें कई ऑफर मिले लेकिन उन्होंने बहुत ही कम ऑफर को हां कहा. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पति हिमालय उन्हें स्क्रीन पर एक्टर्स के साथ रोमांस करता देखने में कंफर्टेबल नहीं थे. इस वजह से भाग्यश्री के पास बहुत ही कम मौके बचे जहां वो काम कर सकती थीं.
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला का चश्मा पहने दिखीं Shehnaaz Gill, फैन्स को याद आ गया बिग बॉस का हीरो
भाग्यश्री ने बताया कि उनके सा-ससुर उनके काम को कभी नहीं समझे. न्यूज पोर्टल पिंक विला से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने एक ऐसे घर में शादी की थी जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था. इस वजह से वह ऑनस्क्रीन और असल जिंदगी को अलग-अलग नहीं समझ पा रहे थे. जब मैं काम कर रही थी तो जैसे ही घर में कदम रखती वैसे ही सब बदल जाता था. तब मैं भाग्यश्री नहीं रहती थी. कई चीजें होती थीं जो दूसर हाउसवाइफ की तरह मुझे संभालनी होती थीं. मैं वह सब काम देखती थी.
भाग्यश्री ने बताया कि लोग नहीं समझते कि एक्टिंग भी एक काम है और यह थकाने वाला भी होता है. उन्होंने कहा, आपको डबल मेहनत करनी होती है ताकि कोई आपमें कमी न निकाल सके. अगर में शूटिंग से थकी हारी घर पहुंचती तो कोई यह समझने वाला नहीं होता कि 10 से 20 घंटे काम करके आई हूं. वो यही कहेंगे कि वहां क्या करना होता है. बस मेकअप लगाओ और सुंदर दिखो. ऐसे भी लोग थे जो एक समय पर समझते ही नहीं थे कि मैं भी थक सकती हूं.
भाग्यश्री ने बताया कि उनके पति हिमालय उन्हें लेकर काफी पोजेसिव थे. इस वजह से मैं बहुत ही कम काम कर पाई. क्योंकि फिल्मों में हीरो के साथ रोमांटिक सीन भी होते थे और वह इसे लेकर कंफर्टेबल नहीं थे.
यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2 स्टार यश की बेटी का क्यूट वीडियो वायरल, बोली ‘आई लव रॉकी बॉय’
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
पति की सोच की वजह से हिट नहीं हो पाया Bhagyashree का करियर, रोमांटिक सीन को लेकर बना दिए थे रूल