डीएनए हिंदी: बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर आई है. एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Majumder) के बाद अब एक और एक्ट्रेस मंजूषा नियोगी (Manjusha Neogi Committed Suicide) ने भी खुदकुशी कर ली है. मंजूषा का शव उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मंजूषा के माता-पिता उन्हें काफी समय से फोन कर रहे थे लेकिन उन्हें शुक्रवार से ही फोन का जवाब नहीं मिल रहा था. वहीं, बेटी का शव फंदे से लटकता हुआ पाकर उनके दुख का कोई ठिकाना नहीं है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

मां-बाप कर रहे थे कॉल

मंजूषा नियोगी बांग्ला सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उनका घर पटोली में है. इसी घर के बेडरूम में मंजूषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मंजूषा नियोगी पेशे से मॉडल हैं और कई बड़े ब्रैंड्स के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं. वो बांग्ला फिल्मों से लेकर टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. कांची टीवी शो में वह नर्स के किरदार में नजर आई थीं. वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनने की कोशिश में लगी हुई थीं.

 

मंजूषा नियोगी

 

ये भी पढ़ें- बंगाली एक्ट्रेस Bidisha De Majumdar ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द

ये भी पढ़ें- Delhi: प्रेमिका का रिश्ता तय होने पर भड़का सनकी प्रेमी, पहले लड़की का सिर फोड़ा फिर कर ली आत्महत्या

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंजूषा की मां ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी. बताया जा रहा है कि मंजूषा के मां-बाप शुक्रवार की सुबह से ही बेटी को कॉल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं मिल रहा था. आखिर में उन्होंने अपनी बेटी का शव फंदे से लटका पाया. वहीं, चौंकाने वाली बात ये है कि बांग्ला सिनेमा में ये 12 में तीसरी एक्ट्रेस ने अपनी जान ली है. इससे पहले एक्ट्रेस पल्लवी डे फिर बिदिशा डे मजूमदार ने आत्महत्या कर ली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bengali actress Manjusha Neogi committed suicide like Bidisha Dey found hanging in apartment bedroom
Short Title
Bidisha De के बाद बंगाली एक्ट्रेस Manjusha Neogi ने कर ली आत्महत्या
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manjusha Neogi
Caption

मंजूषा नियोगी 

Date updated
Date published
Home Title

बंगाली एक्ट्रेस Manjusha Neogi ने कर ली आत्महत्या, मां-बाप को मिला बेटी का शव