डीएनए हिंदी: बांग्ला सिनेमा के मशहूर अभिनेता अभिषेक चटर्जी (Bengali Actor Abhishek Chatterjee) के निधन की खबर आने के बाद परिवार, फैंस के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. अभिषेक 57 की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक चटर्जी बीते काफी दिनों से बीमार थे और इलाज के दौरान उन्होंने 24 मार्च को जिंदगी की आखिरी सांस ली है. उनके निधन की खबर सामने आने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पोस्ट कर सिनेमा जगत में अभिषेक के योगदान गिनाए हैं.
अचानक बिगड़ी तबीयत
अभिषेक चटर्जी की जब तबीतयत बिगड़ी उस वक्त वो अपने शो की शूटिंग कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता 23 मार्च को अपने अपकमिंग टीवी शो 'इस्मरत जोड़ी' की शूटिंग कर रहे थे. शूट पर ही अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और बताया जा रहा है कि वो कई बाद सेट पर परेशान हो उठे इस दौरान उन्हें क्रू मेंबर्स तुरंत संभाला. कई लोग उन्हें अस्पताल दे जाने लगे लेकिन अभिनेता अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं हुए और घर चले गए. हालत खराब होने पर परिवार वालों ने डॉक्टर को बुलाया और अभिषेक का इलाज भी कराया गया लेकिन देर रात उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें- अब टिकट लेकर देख सकेंगे Bappi Lahiri का गोल्ड जूलरी कलेक्शन? बेटे ने बनाया यह खास प्लान
ममता बनर्जी सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख
अभिषेक के निधन पर कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'अभिषेक चटर्जी के अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. अभिषेक बहुत ही टैलेंटेड और एक वर्सेटाइल एक्टर थे. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे. उनका जाना टीवी इंडस्ट्री और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं'.
ये भी पढ़ें- 24 की उम्र में 'गली बॉय' फेम रैपर MC TodFod का निधन, टूट गया रणवीर सिंह का दिल
कौन हैं अभिषेक चटर्जी
अभिषेक चटर्जी बांग्ला सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 'खोरकुटो', 'मोहर' और 'फागुन बू' जैसे कई मशहूर शोज किए हैं. वहीं, उनकी मशहूर फिल्मों की लिस्ट में 'पोठभोला', 'ओरा चारजों', 'अमर प्रेम', 'मधुर मिलन', 'बारीवाली' जैसी कई मूवीज शामिल हैं.
- Log in to post comments
मशहूर अभिनेता अभिषेक चटर्जी का निधन, Mamata Banerjee ने पोस्ट में गिनाईं एक्टर की खूबियां