डीएनए हिंदी: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) की 28वीं फिल्म 'डॉ स्ट्रेंज - इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' (Dr Strange In The Multiverse Of Madness) का क्रेज भारत में लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा बिजनस कर रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ का शानदार बिजनस किया था पर रिलीज के दूसरे दिन यानी 7 मई शनिवार को फिल्म के बिजनस में मामूली गिरावट देखी गई थी. 

2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने शुरुआत तो धमाकेदार की थी पर धीरे धीरे इसकी कमाई की रफ्तार धीमी हो गई. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन डॉक्टर स्ट्रेंज ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये की कमाई की जो पहले दिन से 2 करोड़ कम है. हालांकि ये आंकड़ा भी कुछ बुरा नहीं है. 2 दिन में 50 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.

 फिल्म की पहले दिन की अधिकतर टिकटें एडवांस बुकिंग में ही बुक हो चुकी थी. फिल्म ने रिलीज के पहले ही करीब 20 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली थी. फिल्म ने बेहतर ओपनिंग लेते हुए भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में से सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली टॉप 5 फिल्मों में से कैप्टन मार्वल को बाहर कर दिया है. 

बता दें कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म को सैम राइमी ने डायरेक्टर किया है. डॉक्टर स्ट्रेंज में लीड रोल में बेनेडिक्ट कंबरबैच हैं. उनके अलावा एलिजाबेथ ऑस्लेन, च्यूटेल एजिफोर, रैचल मैकएडम्स और बेनेडिक्ट वॉन्ग जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें: Prabhas की फिल्म में दिशा की एंट्री, दीपिका और बिग बी निभा रहे अहम रोल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Benedict Cumberbatch-starrer film Doctor Strange in the Multiverse of Madness box office collection
Short Title
Dr Strange का जादू बरकरार, भारत में की ताबड़तोड़ कमाई
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीरव्स ऑफ मेडनेस'
Caption

'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीरव्स ऑफ मेडनेस'

Date updated
Date published
Home Title

Box Office: Dr Strange का जादू बरकरार, भारत में कर रही है ताबड़तोड़ कमाई