डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज आश्रम ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इस वेब सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं आज आश्रम के तीसरे पार्ट का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि बॉबी देओल की आश्रम 3 एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर 3 जून को रिलीज होगी. इसमें बॉबी देओल के साथ-साथ ईशा गुप्ता भी नजर आने वाली हैं. ट्रेलर गरीबों वाले बाबा के जयकारे के साथ शुरू होता है. ट्रेलर में ईशा गुप्ता की भी झलक देखने को मिल रही है जो अपने हुस्न से बॉबी देओल को रिझाती नजर आ रही हैं.
2020 में आया था आश्रम का पहला पार्ट
2020 में आश्रम की पहली सीरीज आई थी. सुपरहिट डायरेक्टर प्रकाश झा ने ही इस 'आश्रम' सीरीज को डायरेक्ट किया है. इस सीरीज ने बॉबी देओल के ओटीटी करियर को भी ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है. बॉबी देओल के अलावा 'आश्रम' सीरीज में 'भूपा स्वामी' के किरदार में चंदन रॉय, 'पुलिसवाले' की भूमिका में दर्शन कुमार, 'बबीता' के किरदार में त्रिधा चौधरी से लेकर 'पम्मी' के किरदार में अदिति जैसे कई स्टार्स नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 के बाद Allu Arjun ने बढ़ाई फीस, बड़े- बड़े बॉलीवुड स्टार्स को भी नहीं मिलते इतने पैसे!
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Ashram 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, Bobby Deol के फैंस बोले- अब सबका शुद्धिकरण होगा