डीएनए हिंदी: ये रिश्ता क्या कहलाता में छोटी नायरा का किरदार निभाने वाली अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) आज टीवी में एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं. अशनूर ने छोटी सी उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और पटियाला बेब्स जैसे बेहतरीन टीवी शो में काम करके उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. इसके अलावा अशनूर ने कुछ म्यूजिक एलबम में भी काम किया है. 

अशनूर ने हाल ही में अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्होंने एक लग्जरी कार खुद को गिफ्ट की है. उन्होंने अपने इंस्टा पर अपनी नई BMW कार के साथ कई फोटो शेयर की हैं. उन्होंने अपने पापा के साथ केक काटकर इस पल को सेलिब्रेट किया. इस कार की कीमत 45 लाख बताई जा रही है.

अशनूर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "मेरी 18वीं बर्थडे की बकेट लिस्ट से पहली चीज़ को हटा दिया- मेरी कमाई की पहली कार. #NewBaby #BirthdayGift थैंक यू यूनिवर्स, थैंक्यू मॉम-डैड ... #आभारी #Happy18ToMe"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

3 मई 2004 को नई दिल्ली में जन्मी अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में सीरियल ‘झांसी की रानी’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था. इस सीरियल उनका रोल छोटा सा ही था पर उनके करियर को पंख देने के लिए ये काफी था. एक्टिंग की दुनिया में असली पहचान उन्हें सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘पटियाला बेब्स’ से मिली है. यही नहीं, अशनूर बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं जिसमें ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar के बॉलीवुड में 30 साल पूरे, फैंस को मिला ये खास सरप्राइज

अशनूर सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो एक से बढ़कर एक कमाल की तस्वीरें और रील पोस्ट करती रहती हैं. वहींं लाइफस्टाइल की बात करें तो अशनूर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. उनके माता-पिता भी उन्हें लाड़-प्यार से रखते हैं. अशनूर के 16वें बर्थडे यानी 2020 में उन्हें उनके माता-पिता ने एक मैकबुक एयर आई5 गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 85,000 रुपए है. इसके अलावा वो अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Shahrukh- Salman पैसे देकर बंगले के बाहर इकट्ठा करते हैं झूठे फैंस? KRK के इस पोस्ट पर मचा बवाल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

  

Url Title
Ashnoor Kaur gifts herself a luxury car as she turns 18 see Photos & Video
Short Title
18 साल की Ashnoor Kaur ने खुद को गिफ्ट की लग्जरी कार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अशनूर कौर ने खुद को गिफ्ट की लग्जरी कार
Caption

अशनूर कौर ने खुद को गिफ्ट की लग्जरी कार

Date updated
Date published