Aruna Irani Injury Updates: बॉलीवुड फिल्मों की वेटरन एक्ट्रेस अरुणा ईरानी (Aruna Irani) एक हादसे का शिकार होकर घायल हो गई हैं. उनके साथ यह हादसा थाईलैंड के बैंकॉक में हुआ है. अरुणा का भारत वापस लौटते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (VIral VIdeo) हुआ है, जिसमें वे व्हीलचेयर पर बैठी दिख रही हैं और बेहद दर्द में भी दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस परेशान हैं और उनका हालचाल पूछ रहे हैं. 1970 से 2000 के दशक तक बॉलीवुड में बेहद एक्टिव रहीं और कई यादगार भूमिकाएं करने वालीं अरुणा के साथ यह हादसा कैसे हुआ है, चलिए हम आपको बताते हैं.

बैंकॉक में गिरने के कारण पैर फ्रैक्चर हुआ
अरुणा ईरानी बैंकॉक में एक हादसे का शिकार हुई हैं. फ्री प्रेस जनरल की खबर के मुताबिक, अरुणा ईरानी करीब 2 सप्ताह पहले बैंकॉक में अचानक गिर गई थीं. इससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है. बैंकॉक में ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया है. फिलहाल उन्हें अस्पताल से तो डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अभी उन्हें व्हील चेयर पर ही रहना होगा. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में अरुणा ईरानी व्हील चेयर पर बैठी हुई हैं. उनके पैर में फ्रैक्चर दिखाई दे रहा है और वे अपने हाथ में बैसाखी भी पकड़े हुए दिख रही हैं. हालांकि ऐसी दर्दभरी हालत में भी वे अपने चिरपरिचित अंदाज में मुस्कुराती दिख रही हैं. वे व्हीलचेयर पर बैठकर भी गाना गुनगुनाती दिख रही हैं. उनकी इस हिम्मत के लिए इस वीडियो पर उनके फैंस ने जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी हैं.

'बेटा' फिल्म में सौतेली मां का किरदार है अरुणा का सबसे फेमस रोल
अरुणा ईरानी ने यूं तो पिछले 60 साल में फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक रोल किए हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा चर्चा साल 1992 की 'बेटा' फिल्म के लिए मिलती है. इस फिल्म में उन्होंने अनिल कपूर की सौतेली मां का निगेटिव किरदार किया था, जिसमें उनकी और अनिल कपूर की पत्नी का किरदार निभा रहीं माधुरी दीक्षित की ऑनस्क्रीन प्रतिद्वंद्विता को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने वाली अरुणा ने जवानी में जितेंद्र की हीरोइन के तौर पर भी पर्दे पर अपनी धाक जमाई, लेकिन आमतौर पर उन्हें खलनायिका या हीरो की बहन जैसे ही किरदार मिले थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aruna irani injury updates vetran bollywood actress aruna irani fall and injured in bangkok spotted on wheelchair watch viral video
Short Title
वेटरन एक्ट्रेस Aruna Irani के साथ बैंकॉक में हादसा, देखें व्हील चेयर पर बैठकर वा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aruna Irani
Date updated
Date published
Home Title

अरुणा ईरानी के साथ बैंकॉक में हादसा, देखें व्हील चेयर पर बैठकर वापस लौटने का Viral Video

Word Count
442
Author Type
Author