डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वो अपने अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते नजर आ जाते हैं. वहीं, अर्जुन कपूर का एक लेटेस्ट पोस्ट सभी को भावुक करता दिखाई दे रहा है. अर्जुन ने ये पोस्ट अपनी मां (Arjun Kapoor Mother) मोना शूरी कपूर की बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) के मौके पर शेयर किया है. इस पोस्ट में मोना की एक के साथ उन्होंने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो अपनी मां को कितना मिस करते हैं और मां के जाने के बाद वो कितना बदल गए हैं.

मिस करता हूं मां

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की याद में पोस्ट शेयर किया है जिसमें मोना की एक तस्वीर नजर आ रही है जिसके नीचे फूलों से सजावट की गई है. तस्वीर और फूलों के साथ एक दिया रखा नजर आ रहा है और अर्जुन कपूर तस्वीर ले रहे हैं तो साथ में उनका डॉगी भी खड़ा दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अर्जुन ने इमोशनल कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो मां…फोन में आपका नाम देखना मिस करता हूं. आपका और अंशुला की कभी खत्म न होने वाली बातों को मिस करता हूं. मैं आपको मिस करता हूं मां. आपके नाम को बोलना मिस करता हूं. आपकी खुशबू को मिस करता हूं'.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

 

ये भी पढ़ें- आखिरी दिनों में किस बात पर गुस्सा और दुखी थे Irrfan Khan? सामने आया दिल तोड़ देने वाला किस्सा

ये भी पढ़ें- Preity Zinta ने शेयर की बर्थडे पार्टी की Photos, पति ने किए ये खास इंतजाम

बदली साइड पर लिखी ये बात

उन्होंने आगे लिखा- 'इमैच्योर होना मिस करता हूं और आपका मेरी हर मुसीबतों का हल निकालना... बचपना याद आता है. आपके साथ हंसना मिस करता हूं. ठीक रहना मिस करता हूं. आप हमेशा मेरी साइड रहती थीं, इसलिए हर चीज मिस करता हूं. मैं आपके बिना अधूरा हूं, आप हमारे साथ ही हैं और मैं आशा करता हूं कि मेरे इस वर्जन से आपको गर्व महसूस होता होगा. लव यू… आपका ईमानदार चबी चीक्स वाला बेटा'. अर्जुन के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कपूर परिवार के कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट किया है.

Url Title
Arjun Kapoor emotional post on mother birth anniversary says I am incomplete without you
Short Title
मां की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए Arjun Kapoor, बोले- आपके बिना अधूरा हूं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arjun Kapoor
Caption

Arjun Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

मां की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए Arjun Kapoor, बोले- आपके बिना अधूरा हूं