डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) 11 जनवरी 2022 को 1 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलेब्रिटीज बर्थडे विशेज देते नजर आए. इसके अलावा सभी को इंतजार रहा कि वामिका की बर्थडे पार्टी फोटोज कब सामने आएंगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का ने वामिका के बर्थडे की खास फोटोज (Birthday Party Photos) शेयर तो कीं थीं लेकिन कुछ समय बाद डिलीट भी कर दीं. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि उनके फैंस ने ये फोटोज देख ली थीं और डीलीट होने से पहले ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
फैनपेज पर दिखीं तस्वीरें
अनुष्का शर्मा और विराट ने अपनी बेटी के पहले बर्थेडे पर क्लोज लोगों के साथ एक छोटी की पार्टी रखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी की कुछ फोटोज अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में शेयर भी की थीं लेकिन फिर कुछ मिनटों बाद ही डिलीट भी कर दीं लेकिन तब तक उनके फैंस ये तस्वीरें देख चुके थे और कई फैनपेज पर वामिका की बर्थडे फोटोज शेयर भी हो चुकी थीं. इन तस्वीरों में अनुष्का एक क्यूट व्हाइट रंग की ड्रेस पहने नजर आईं और वामिका ने भी मैचिंग कपड़े पहने थे. वहीं, विराट ब्लैक टी-शर्ट और बेज ट्राउजर में नजर आए. यहां देखें वायरल हो रहीं वामिका की बर्थडे पार्टी की फोटोज-
नहीं दिखा चेहरा
बता दें कि वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 में हुआ था. विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया पर नन्ही वामिका के साथ फोटो शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी थी. हालांकि, अभी तक अनुष्का-विराट ने अपने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, वो मीडिया से भी अपनी बेटी को दूर रखते हैं. बर्थडे फोटोज में भी वामिका का चेहरा नहीं दिखा है.
- Log in to post comments

Anushka Sharma, Vamika, Virat Kohli
Anushka Sharma ने डिलीट कीं बेटी Vamika की बर्थडे पार्टी Photos? फैंस ने कर दी वायरल