डीएनए हिंदी: Rupali Ganguly अनुपमा बनकर दर्शकों के दिलों पर छाई हुई हैं. उनका शो Anupama लगातार दर्शकों को पसंद आ रहा है और टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर है. फिलहाल अनुपमा यानी कि रुपाली शो के किसी नए ट्विस्ट नहीं बल्कि अपने रियल लाइफ पति के साथ तस्वीर के चलते सुर्खियों में हैं. अगर आप नहीं जानते कि इस अनुपना का असली वनराज शाह कौन है तो देख लीजिए.

रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लेटेस्ट फोटो शेयर की. इसमें वह पति के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा- 'मैं तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं माई लव. शादी की सालगिरह मुबारक हो. थू थू थू.' शो में अनुपमा के लवर के रोल में दिखने वाले अनुज कपाड़िया यानी कि गौरव खन्ना भी यह तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाए और लिखा, 'आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप दोनों दुनिया में सबसे बेस्ट डिजर्व करते हैं.' वहीं अनेरी ने कमेंट में लिखा- 'आप क्यूटीज को शादी की सालगिरह मुबारक हो.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा में क्या हो रहा है आजकल

बीते दिनों दिखाया गया कि मालविका अपने भाई के कहने पर वनराज के साथ पार्टनरशिप खत्म करने का फैसला ले चुकी है. इस बात को सुनकर वनराज तिलमिला उठता है. वह अपनी पार्टनरशिप को टूटता देख अनुज और अनुपमा की पार्टनरशिप खत्म करने की चाल चलता है. वहीं दूसरी ओर अनुज और अनुपमा दोनों अपनी-अपनी तरफ से परेशान हैं. अनुज अनुपमा से भी दूर नहीं जा सकता और बहन का हाथ भी नहीं छोड़ सकता. फिलहाल शो को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. सुनने में आया है कि अनुज अपनी सारी धन-दौलत और एंपायर मालविका के नाम कर अनुपमा का हाथ थामेगा. आगे चलकर देखने को मलेगा कि आखिर होने क्या वाला है.

ये भी पढ़ें:

1- Asha Bhosley ने शेयर की बचपन की तस्वीर, नन्हीं लता को देखकर नम हुई सबकी आंखें

2- उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने Akshay Kumar को दिया ऐसा ऑफर कि नहीं कर पाए मना 

Url Title
Anupama Rupali Ganguly real life husband romantic photo viral
Short Title
ना यह अनुज कपाड़िया हैं ना वनराज शाह तो फिर किसके साथ हैं Anupama ?
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anupama real life husband
Caption

Anupama real life husband

Date updated
Date published
Home Title

ना यह अनुज कपाड़िया हैं ना वनराज शाह तो फिर किसके साथ हैं Anupama ?