डीएनए हिंदी: टीआरपी में नंबर-1 स्टार प्लस के Anupama में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब शो मेकर्स वनराज शाह के कैरेक्टर का एक नया ही रंग लेकर आ रहे हैं. वनराज अब पूरी तरह बेपरवाह हो चुका है और अपना मकसद पूरा करने के लिए किसी भी रिश्ते को ताक पर रखने को तैयार है. वनराज ने पूरी प्लानिंग कर ली है कि वह मुक्कु को मोहरा बनाकर फायदा लेगा. शो के एक नए प्रोमो में जो देखने को मिल रहा है वह भी एक मजेदार ट्विस्ट होगा. इसमें दिखा रहे हैं कि मालविका (Malvika) से दूर रहने के लिए वनराज अनुज और अनुपमा से ऐसी चीज मांगेगा जिसके बारे में सुनकर इनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

प्रोमो में आप देखेंगे कि अनुपमा, अनुज और वनराज तीनों केबिन में बात कर रहे हैं. तभी अचानक अनुपमा, वनराज शाह (Vanraj Shah) पर चिल्लाती है. अनुपमा वनराज से कहती है कि 'मिस्टर शाह मुक्कू के लिए यह बिजनेस का दिखावा और अपने लिए यह खेल खेलना बंद कीजिए.' अनुपमा के इतना कहते ही अनुज, वनराज की नेमप्लेट को कचरे में फेंक देता है.

इसके बाद Anuj Kapadia वनराज से कहता है कि तुम्हें जो चाहिए वनराज में दूंगा लेकिन बस मुक्कू से दूर रहो. वनराज कहता है, मैं मुक्कू से अपनी पार्टनरशिप तोड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है. तो क्या तुम खोने के लिए तैयार हो? पार्टनरशिप के बदले पार्टनरशिप. क्या तुम तैयार हो?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

वनराज शाह की बात सुनकर अनुज और अनुपमा हैरान हो जाते हैं. ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि वनराज की यह बात अनुज-अनुपमा मानेंगे या फिर नहीं. वनराज की यह डील सभी की जिंदगी में किसी बड़े भूचाल से कम नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:

1- पुष्पा फेम Rashmika से Samantha तक, जानें फीस के मामले में कौन हैं टॉप-5 साउथ एक्ट्रेस?

2- Video: गृह प्रवेश से पहले इमोशनल हुईं Mouni Roy, देखें पति सूरज नाम्बियार का रिएक्शन

Url Title
Anupama new twist vanraj shah will demand partnership with Anuj Kapadia
Short Title
Anupama: मुक्कु का पीछा छोड़ने के लिए Anuj Kapadia से यह डील करेगा Vanraj Shah
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anupama show new twist
Caption

Anupama show new twist

Date updated
Date published
Home Title

Anupama: मुक्कु का पीछा छोड़ने के लिए Anuj Kapadia से यह डील करेगा Vanraj Shah