डीएनए हिंदी: कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के दर्द को पर्दे पर उकेरती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई है. कई लोग इस फिल्म की जमकर तारीफें कर रहे हैं तो कुछ लोग इसका विरोध भी करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के खिलाफ बोलने वाले लोगों में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं. वहीं, हाल ही में फिल्म में 'पुष्कर नाथ' का अहम किरदार निभाने वाले एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने फिल्म को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को जवाब दिया है.
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ लोग फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रहे हैं और एक साथ 24 हिंदुओं की लाशें बिछी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में बताया जा रहा है कि उन 24 हिंदुओं को घर से घसीटकर निकाला गया और फिर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. वीडियो में आगे कहा जा रहा है कि आरोप लगाया गया है कि कुछ मुस्लिम मिलिटेंट्स जो कि यूनिफॉर्म पहने हुए थे उन्होंने 24 हिंदुओं को गिनकर लाइन से खड़ा किया और गोलियों से भून डाला. यहां देखें इस दर्दनाक घटना का वीडियो-
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files देखने वाली सवारियों को फ्री राइड दे रहा ये ऑटो वाला, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री के 'भोपाली होमोसेक्शुल' वाले कमेंट पर भड़के दिग्विजय सिंह, लगा डाली क्लास
माफी मांगे वो लोग...
अनुपम खेर ने ये वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा- 'ये हत्याकांड ठीक 19 साल पहले हुआ था और जो लोग कश्मीरी हिंदुओं के क़त्लेआम पर टिप्पणी कर रहे है या #TheKashmirFiles को propaganda फ़िल्म बता रहे है वो @AP का ये वीडियो देखें. जब आतंकियों ने 24 मासूमों को बेरहमी से मार डाला! माफ़ी मांगें इनसे, पश्चाताप करें, घावों को भरने की कोशिश करें, उन्हें कुरेदने की नहीं'.
- Log in to post comments
The Kashmir Files को प्रोपेगैंडा बताने वालों पर भड़के अनुपम खेर, दिखाया दिल दहला देने वाला ऑरिजनल वीडियो