डीएनए हिंदी: हिंदी सिनेमा में Army के जज्बे को सलाम करते हुए कई देश भक्ति की फिल्में बनी हैं. कुछ फिल्मों में फौजियों की चुनौतियां दिखाई गईं तो कई फिल्में असल मिशन और लड़ाइयों पर बनीं. हाल ही में Captain Vikram Batra पर Sheshah बनी थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैप्टन के रोल में थे. फिल्मी पर्दे की कहानियां तो आपको पता ही हैं. एक्टर्स एक फिल्म में फौजी बनते हैं तो दूसरी में डॉक्टर लेकिन क्या आप उन फिल्म स्टार्स को जानते हैं जो सच में भारतीय सेना में सर्विस दे चुके हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्रिटीज से मिलवाने वाले हैं जो असल जिंदगी में सेना में रह चुके हैं.
आनंद बख्शी
आज भी लोग आनंद बख्शी के गाने गुनगुनाते हैं. उनके सदाबहार गाने हिंदी सिनेमा की धरोहर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों के लिए गाने बनाने से पहले वो क्या करते थे? बताया जाता है कि आनंद Royal Indian Navy में कैडेट थे. उन्होंने दो साल नौकरी की लेकिन फिर संगीत की दुनिया का रुख किया.
गूफी पेंटल
महाभारत में शकुनी का रोल निभाकर घर-घर में मशहूर हुए गूफी पेंटल भी सेना में थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि साल 1962 में जब भारत और चीन का युद्ध शुरू हुआ था तो कॉलेज से सीधी भर्तियां शुरू हुई थीं. उस दौरान वह भी सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने दो साल सेना में सर्विस दी थी.
बिक्रमजीत कंवरपाल
कभी एजेंट को कभी पुलिसवाले के रोल में दर्शकों को इंप्रेस करने वाली बिक्रमजीत भारतीय सेना में मेजर थे. उस वक्त उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल द्वारका नाथ कंवरपाल भी सेना में एक हाई रैंक के अफसर थे. कहा जाता है कि सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद बिक्रमजीत ने फिल्मों का रुख किया था. उनकी पहली फिल्म Page 3 थी.
रुद्राशीष मजूमदार
रुद्राशीष इन दिनों शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में भी नजर आ चुके हैं. रुद्राशीष भी भारतीय सेना में मेजर थे. वहां से रिटायर होने के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें:
1- PHOTOS: आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं ये 5 बच्चे, आपने पहचाना?
2- इन सुपरहिट फिल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे Bobby Deol, जानें क्यों ठुकराया था ऑफर
- Log in to post comments
कोई था मेजर तो कोई कैडेट, फिल्मों में आने से पहले Indian Army में थे ये सितारे