डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) प्रेमियों में भी साउथ फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि साउथ इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स की फैन फॉलोइंग देश के कोने- कोने में बढ़ती दिखाई दे रही है. इस बीच साउथ सुपरस्टार्स के फैंस उनका बॉलीवुड डेब्यू देखने के लिए बेकरार हैं. इस बीच सवाल ये है कि बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए इन स्टार्स की हिंदी भाषा कैसी है? हालांकि, साउथ के कई सुपरस्टार्स अपनी शानदार हिंदी का परिचय दे चुके हैं. आगे जानें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और प्रभास (Prabhas) हिंदी में कितने फ्लूएंट हैं.
समांथा का क्यूट जवाब
समांथा प्रभु को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजी ने स्पॉट किया था. इस दौरान उनसे हिंदी में सवाल पूछे जाने लगे और एक फोटोग्राफर ने जब समांथा से पूछा कि आपको हिंदी आती है? तो समांथा ने जवाब में कहा- 'थोड़ा- थोड़ा'. समांथा की इस क्यूट कोशिश ने फैंस का दिल जीत लिया. समांथा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. समांथा से पहले अल्लू अर्जुन और प्रभास भी हिंदी बोलने की कोशिश करते दिखाई दे चुके हैं.
अल्लू अर्जुन ने चौंकाया
'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन ने एक इंटरव्यू के दौरान हिंदी में खुलकर बात की थी. उनका कहना था कि उनकी हिंदी अच्छी नहीं है और उनके बोलने में साउथ इंडियन टच आता है लेकिन जब उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया तो उनकी बातें सुनकर लोग हैरान रह गए. अल्लू ने रिपोर्ट्स के सभी सवालों का जवाब हिंदी में धडल्ले से दिया.
शर्मीले प्रभास के दो शब्द
वहीं, शर्मीले प्रभास ने भी इस बात का सबूत दे दिया कि उनकी हिंदी उतनी भी बुरी नहीं है. जब एक इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने उनसे कुछ हिंदी में बोलने को कहा तो पहले प्रभास थोड़ा शर्माए लेकिन फिर दो शब्द बोलकर तारीफें बटोर लीं. उन्होंने कहा- 'जय हिंद'... और चारों तरफ तालियां बजने लगीं.
- Log in to post comments
VIDEO: Allu Arjun से समांथा तक जानें कैसी है साउथ सुपरस्टार्स की हिंदी? प्रभास के दो शब्द सब पर भारी