डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar बहुत जल्द ही 'Bachchan Pandey' बनकर पर्दे पर आ रहे हैं. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है तभी से अक्षय का लुक चर्चा में है कि आखिर स्मार्ट बॉय अक्षय को इतना खतरनाक लुक लेने में कितना समय लगता था. अगर आप भी अक्षय के इस खतरनाक लुक को लेकर सोच में थे तो बता दें कि उन्हें इस लुक में आने के लिए दो घंटे लगते थे.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, अक्षय कुमार को इस विलेनियस लुक में आने के लिए रोजाना दो घंटे मेकअप करना पड़ता था. फिल्म की शूटिंग कोविड टाइम के दौरान हुई इसलिए अक्षय की वैनिटी में केवल कुछ ही लोगों को जाने की इजाजत होती थी. इस वजह से हर कोई एक-एक करके अंदर जाता था और अपने हिस्से का मेकअप करके आता था. एक ब्लू लेंस की मदद से अक्षय की आंख नीली बनाई गई थी. इसके साथ रफ दाढ़ी सेट करना बहुत ही मुश्किल होता था लेकिन अक्षय हमेशा बड़े ही आराम से बैठकर पूरा मेकअप करवाते थे.
बता दें कि अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडेय' 18 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सैनॉन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी अहम रोल में हैं. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म शुरुआत से चर्चा में रही है. अभी कुछ दिनों पहले यह फिल्म कुछ वायरल मीम की नकल करने को लेकर ट्रोल हुई थी.
ये भी पढ़ें:
1- मीम की नकल करने पर ट्रोल हुए Akshay Kumar, सोशल मीडिया यूजर्स बोले 'किसी को तो बख्श दो'
2- Akshay Kumar की फिल्म का नाम क्यों पड़ा 'बच्चन पांडे'? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
- Log in to post comments
Bachchan Pandey के इस खतरनाक लुक के लिए अक्षय कुमार रोज करते थे इतनी मेहनत