डीएनए हिंदी: Covid-19 के बढ़ते मामलों के चलते कहीं लॉक डाउन हो रहा है तो कहीं स्कूल बंद हो रहे हैं. इसका असर फिल्मी पर्दे पर भी देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं. अब खबर है कि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज भी टल गई है.

पहले यह फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यशराज बैनर ने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है लेकिन अगली तारीख पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'जब आपके पास एक ब्लॉक बस्टर फिल्म है जो देशभर के दर्शकों का दिल जीत सकती है तो आप उसके साथ रिस्क नहीं ले सकते'.

उन्होंने कहा, "'फिल्म 'पृथ्वीराज' तब रिलीज होनी चाहिए जब सिनेमाघर दर्शकों से खचा-खच भरे हों. अगर ये फिल्म अभी रिलीज होगी तो ये अपना मकसद पूरा नहीं कर पाएगी. हमें इंतजार करना चाहिए क्योंकि ये जब रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. फिल्म की अगली तारीख ओमिक्रॉन की स्थिति देखते हुए ही तय की जाएगी." 

RRR की रिलीज डेट भी टली

RRR की रिलीज डेट भी टल गई है. पहले ये फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज को लेकर कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif ने शेयर की नए घर की Photos, मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती आईं नजर

Url Title
Akshay kumar prithviraj release date postponed due to omicron
Short Title
Omicron बना मुसीबत, टली Akshay Kumar की Prithviraj की रिलीज डेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prithviraj akshay kumar
Caption

टली Prithviraj की रिलीज डेट

Date updated
Date published