Akshay Kumar Mahakal Chalo Song Controversy: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar News) कुछ न कुछ नया प्रयोग करते रहते हैं. अमूमन उनकी इमेज फिल्मों में सनातन धर्म को बढ़ावा देने वाले एक्टर की रही है, लेकिन कुछ मौकों पर वे नया प्रयोग करने के चक्कर में विवादों में भी घिर चुके हैं. अब फिर एक नया विवाद उनके पीछे पड़ गया है. दरअसल महाशिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ के भक्तों के लिए अक्षय कुमार ने सिंगर पलाश सेन के साथ जुगलबंदी करके जो गाना तैयार किया था, उस पर विवाद खड़ा हो गया है. अक्षय कुमार का 'महाकाल चलो' गाना उसके निर्माताओं ने मंगलवार को रिलीज किया. रिलीज के तत्काल बाद ही गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया, जब पुरोहित संघ ने गाने में अक्षय पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगा दिया. 

'गाना बढ़िया पर सीन ठीक नहीं'
संघ के अध्यक्ष महेश शर्मा ने गाने के एक सीन पर ऐतराज जताया है. उन्होंने बाकायदा बयान जारी करके इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि इस सीन में सनातन धर्म को गलत तरीके से पेश किया गया है. शर्मा ने कहा,'गाने को देखा जाए तो यह बढ़िया है, लेकिन गाने के सीन ठीक नहीं हैं. फिल्म एक्टर गाने के एक सीन में शिवलिंग को गले लगा रहे हैं और उन पर पंचामृत अभिषेक किया जा रहा है. यह पूरी तरह गलत है. उन पर भस्म भी चढ़ाई जा रही है, जबकि सिर्फ उज्जैन महाकाल को ही भस्म चढ़ाई जाती है. किसी और को नहीं. फिल्म के सेट पर कुछ भी बनाना और सनातन का अपमान करना ठीक नहीं है.'

महाकाल को समर्पित है अक्षय का यह गाना
अक्षय कुमार ने पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोस के साथ मिलकर गाए गाने को महाकाल को समर्पित किया है. इसे शेखर अस्तित्व ने लिखा है, जबकि संगीत विक्रम मोंट्रोस ने ही तैयार किया है. 'महाकाल चलो' गाने का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है. पलास सेन ने इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने गाने के लिए अक्षय से मिले सपोर्ट का आभार जताया है और उनकी जमकर तारीफ की है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palash Sen (@instadhoom)

तेलुगू फिल्म में दिखने वाला है अक्षय का 'महादेव' अवतार
अक्षय कुमार जल्द ही फिल्मी पर्दे पर भी महादेव के लुक में दिखाई देने वाले हैं. उनकी फिल्म 'कन्नप्पा' का फर्स्ट लुक हाल ही में आउट हुआ है. इस फिल्म से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे अक्षय अपने फर्स्ट लुक में हाथों में त्रिशूल और डमरू लेकर मृगछाल पहने नजर आए हैं. अक्षय कुमार के भगवान भोलेनाथ वाले पोस्टर पर लिखा है, 'तीनों लोकों पर शासन करने वाले परमेश्वर स्वयं को शुद्ध भक्ति के समक्ष समर्पित कर देते हैं.' इस फिल्म में अक्षय के साथ पार्वती माता का किरदार काजल अग्रवाल कर रही हैं. मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन और मोहन बाबू के प्रॉडक्शन वाली इस फिल्म में रूद्र के अवतार में साउथ के 'बाहुबली' स्टार प्रभास और विष्णु मांचू भी मेन लीड में दिखेंगे. इनके अलावा मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, मोहनलाल आदि भी अहम रोल कर रहे हैं.

(With IANS Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Akshay Kumar Controversy after mahakal chalo song release president of priest association accused him sanatana dharma insulting palash sen read bollywood news
Short Title
अक्षय कुमार का 'महाकाल चलो' गाने से हुआ सनातन धर्म का अपमान?, जानें क्यों उठा वि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar Mahakal Chalo Song
Date updated
Date published
Home Title

अक्षय कुमार का 'महाकाल चलो' गाने से हुआ सनातन धर्म का अपमान?, जानें क्यों उठा विवाद

Word Count
558
Author Type
Author