डीएनए हिंदी: ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हमेशा की तरह वह अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आईं और पपराजी भी दोनों की फोटो लेने से नहीं चूके.इस दौरान आराध्या बच्चन पपराजी को खूब पोज देती नजर आईं. बेटी का ये अंदाज देख ऐश्वर्या कुछ हैरान और कुछ खुश नजर आईं. अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के अलावा पति अभिषेक बच्चन भी ऐश्वर्या के साथ थे. ऐश्वर्या ने जहां ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था वहीं आराध्या पिंक ड्रेस में थीं. उन्हें देखकर जैसे पपराजी फोटोज लेने के लिए गए, आराध्या ने पोज देना शुरू कर दिया. वह काफी खुश भी नजर आ रही थीं. ऐश्वर्या राय ने इस बार उनका हाथ पकड़ने की बजाय उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: Allu Arjun से समांथा तक जानें कैसी है साउथ सुपरस्टार्स की हिंदी? प्रभास के दो शब्द सब पर भारी
ऐश्वर्या जब एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए आगे बढ़ने लगीं, तब भी आराध्या पपराजी को पोज ही दे रही थीं. ऐसे में ऐश्वर्या ने उन्हें कंधे से पकड़कर ही अपने साथ लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से 28 मई तक आयोजित होना है. इस साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कान में जूरी के तौर पर शामिल होने वाली इकलौती एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण.
ये भी पढ़ें: Exclusive: KGF 2 की जबरदस्त सफलता से डर गए हैं प्रभास? जानें- क्या है 'बाहुबली' स्टार का रिएक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

aishwarya rai bachchan with abhishek and Aaradhya Bachchan
एयरपोर्ट पर आराध्या बच्चन के पोज देखकर ऐसा था मम्मी ऐश्वर्या राय का रिएक्शन, Video Viral