डीएनए हिंदी: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.फरार चल रहे इन सभी आरोपियों को मुंबई के वर्सोवा और बोरीवली इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर बताया जा रहा है, जबकि 3 उसके सहयोगी हैं.पुलिस की यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की तरफ से की गई है. 

पोर्न फिल्म शूट करने के लिए करते थे मजबूर
इन आरोपियों पर मॉडल्स से जबरदस्ती पोर्न फिल्म शूट करवाने का आरोप है. ये चारों आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे.जानकारी के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर नरेश पाल अभिनेत्रियों को जबरदस्ती मढ़ इलाके में लेकर जाता था और वहां उन्हें पोर्न फिल्म शूट करने के लिए मजबूर करता था. पोर्न फिल्में जबरदस्ती शूट करने के बाद महज 2000 रुपये देता था. इस काम में बाकी के तीन आरोपी उसकी मदद करते थे. मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी गोवा और शिमला में छिपे हुए थे.

राज कुंद्रा और गहना वशिष्ठ हो चुके हैं गिरफ्तार
पोर्नोग्राफी का यह मामला उस समय चर्चा में आया था, जब अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल, दोनों जमानत पर बाहर हैं. क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प के खिलाफ कोर्ट में 1500 पन्नों की चार्टशीट दाखिल की थी.

यह भी पढ़ें: History of Ukraine: 30 साल पहले मिली थी आजादी, साल दर साल बढ़ा विवाद, अब रूस से युद्ध जैसे हालात

 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

 

Url Title
4-arrested-including-casting-director-in-raj-kundra-pornography-case
Short Title
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: चार अन्य आरोपी गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajkundra pornography case
Caption

rajkundra pornography case

Date updated
Date published
Home Title

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: चार अन्य आरोपी गिरफ्तार, मॉडल्स से जबरदस्ती Porn Films शूट करवाने का आरोप