आलिया भट्ट ने इंटरनेशनल इवेंट पेरिस फैशन वीक 2024 में अपनी खूबसूरती बिखेरी थी. इसी साल आलिया लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनी हैं. वो इसी साल मेट गाला में भी डेब्यू कर चुकी हैं.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण ने साल 2024 के बाफ्टा अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर के तौर पर हिस्सा लिया था. ये इवेंट लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित हुआ था.
Image
Caption
रश्मिका मंदाना ने मिलान फैशन वीक में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस साल ये दूसरी बार था जब रश्मिका ने मिलान रनवे पर वॉक किया है.
Image
Caption
इस साल शोभिता धुलिपाला ने देव पटेल के निर्देशन में बनी फिल्म मंकी मैन से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें सिकंदर खेर भी नजर आए. इसके अलावा, वो आइसक्रीम ब्रांड मैग्नम इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में 2024 में 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं.
Image
Caption
जैकलीन फर्नांडीज के लिए यह साल शानदार रहा. उन्होंने जीन-क्लाउड वैन डैम के साथ किल'एम 2 में काम किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ मिली. उनका गाना स्टॉर्मराइडर दुनियाभर में मशहूर हुआ. वो यूट्यूब स्टार मिस्टरबीस्ट के साथ काम करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस भी बनीं.
Image
Caption
श्रद्धा कपूर ने अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी धाक जमाई.