टीवी सीरीज की बात करें तो अनुपमा (Anupamaa) से लेकर इमली (Imlie) तक इस साल कई शोज अलग-अलग कारणों की वजह से चर्चा में रहे. आगे जानें 2021 के वो टॉप 5 शोज (2021 Top 5 Shows) जो दर्शकों की पसंद बने और टीआरपी के मामले में रिकॉर्ड कायम करते रहे.
Slide Photos
Image
Caption
रूपाली गांगुली का शो अनुपमा पूरे साल लोगों के दिलों पर राज करता रहा है. इसके साथ ही टीआरपी लिस्ट में ये शो साल भर नंबर ही बना रहा.
Image
Caption
साल भर सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा लेकिन 2021 की शुरुआत में 'गुम है किसी के प्यार में' ने इसे पटखनी दी थी. नील भट्ट और आएशा सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस साल नई एंट्रीज से लेकर धमाकेदार ट्विट्स जैसी कई वजहों से सुर्खियां में छाया रहा.
Image
Caption
शो इमली पूरे साल टीआरपी लिस्ट में टॉप पर ना सही लेकिन टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाता रहा. सोशल मीडिया पर भी इसके प्लॉट को लेकर खूब चर्चाएं हुईं. वहीं, ये शो तब क्रिटिसाइज भी हुआ है जब मेकर्स ने मालिनी और आदित्य को करीब लाने की कोशिश की थी.
Image
Caption
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2021 में सबसे बड़े बदलावों से गुजरा है. कहानी में बड़े बदलाव के साथ-साथ शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के किरदार को खत्म करके कहानी को दिलचस्प मोड़ दे दिया है.
Image
Caption
छोटे पर्दे के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस साल 12 साल पूरे कर लिए हैं. वहीं, हर साल की तरह इस साल भी शो से जुड़े एक्टर्स ने किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरीं.
Short Title
Year Ender 2021: Anupamaa से Imlie तक, इस साल सुर्खियों में रहे ये शोज