बीते कुछ समय से उनकी वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2 को लेकर विवाद भी जारी है. वेब सीरीज में कई ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जिसे लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट तक जारी कर दिया गया. हालांकि, आज हम आपको इस विवाद और XXX से अलग एकता कपूर की उन 5 सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बोल्डनेस की सारी सीमाएं टूटती हुईं दिखाई गई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
ओटीटी की दुनिया में बोल्ड कंटेंट खूब भर-भर कर परोसा जाता है. यहां कई ऐसी सीरीज की भरमार है जिनमें हद से ज्यादा बोल्ड सीन परोसे गए हैं. वहीं, बोल्ड वेबसीरीज परोसने के मामले में ऑल्ट बालाजी सबसे आगे है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऑल्ट बालाजी की उन टॉप 5 बोल्ड वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने कंटेंट से इंटरनेट पर हॉटनेस की आग लगाने में जरा कसर नहीं छोड़ी.
Image
Caption
लिस्ट में पहला नाम आता है 'गंदी बात' का. सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसमें कितने बोल्ड सीन्स होंगे. साल 2018 में आई इस सीरीज के अबतक 6 सीजन रिलीज हो चुके हैं. मेकर्स को खुद यकीन नहीं था कि दर्शक इसे इतना पसंद करेंगे कि सीजन पर सीजन लाने होंगे. फिर क्या था एक-एक कर सीजन आते गए और हर सीजन में एक से बढ़कर हॉट सीन्स का तड़का लगता गया.
Image
Caption
गंदी बात की तरह ही एकता कपूर की इस सीरीज में भी भर-भरकर बोल्ड कंटेंट परोसा गया है. मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड इस वेब सीरीज में राजीव सिद्धार्थ (Rajeev Siddhartha) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) लीड रोल में नजर आए थे. बेकाबू के भी अबतक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन में काफी सारे हॉट सीन्स दिखाए गए हैं.
Image
Caption
पौरुषपुर में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और अनु कपूर (Annu Kapoor) ने बेहद ही बोल्ड सीन दिए हैं. इसके अलावा मिलिंद सोमन (Milind Soman) भी सीरीज के अंदर अपनी हॉटनेस का तड़का लगाते हुए दिखाई दिए हैं.
Image
Caption
अगला नंबर आता है साल 2017 में रिलीज हुई देव डीडी का. एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित ये सीरीज लेस्बियन रोमांस पर बेस्ड है. देव डीडी की कहानी ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो समाज के हर रूढ़िबद्ध धारणा को तोड़ना चाहती है. इस वेब सीरीज में आशिमा वर्धन और राशि अगडेकर मुख्य भूमिका में हैं और इसके भी अबतक 2 सीजन आ चुके हैं.
Image
Caption
लव, स्कैंडल और डॉक्टर्स की इस कहानी में अदाकाराओं ने एक से बढ़कर एक हॉट सीन्स दिए हैं. इस कहानी में 5 मेडिकल इंटर्न एक स्कैंडल में फंस जाते हैं और फिर इन पर एक मरीज की हत्या का आरोप लगता है. एलएसडी प्यार, सस्पेंस, दोस्ती, बदला और बोल्डनेस का मिश्रण हैं.
Short Title
XXX से भी बोल्ड हैं Ekta Kapoor की ये वेब सीरीज, खूब लगा इंटीमेट सीन्स का तड़का