World Most Expensive Web Shows: दुनिया की 5 ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्हें बनाने के लिए मेकर्स के करोड़ों-अरबों रुपये लग गए थे. इन्होंने खूब नाम भी कमाया है.
Slide Photos
Image
Caption
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी को भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज कहा जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज का बजट 200 करोड़ रुपये था. शानदार सेट से लेकर आउटफिट तक, इस सीरीज की हर चीज की काफी चर्चा थी.
Image
Caption
मीडिय रिपोर्ट्स की मानें तो सिटाडेल का बजट 300 मिलियन डॉलर यानी 2,500 करोड़ से ज्यादा है. ये अबतक की सबसे महंगी जासूसी सीरीज में से एक ह. ये मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा जोनास) की कहानी के इर्द गिर्द घूमती है. भारत में सिटाडेल: हनी बनी और इटली में सिटाडेल: डायना नाम से इसे बनाया गया है.
Image
Caption
इसके बाद लिस्ट में 2022 में रिलीज हुई सीरीज रुद्र आती है. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो ब्रिटिश शो लूथर का हिंदी वर्जन है. इस शो में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया है. इसे बनाने में मेकर्स के करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. खबरों की मानें तो इसके हर एपिसोड का बजट करीब 21 करोड़ रुपये था.
Image
Caption
लिस्ट में स्ट्रेंजर थिंग्स भी शामिल है. हर एपिसोड पर 30 मिलियन डॉलर खर्च किये गये थे.
Image
Caption
रिपोर्टस के अनुसार द रिंग्स ऑफ पावर सीरीज का बजट 58 मिलियन डॉलर था. यानी भारतीयों रुपयों में इसकी संख्या है 4,69,66,22,500. कहा जाता है कि एक एपिसोड का बजट 470 करोड़ रुपये है. पहला सीजन साल 2022 में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था.