उल्लू एप (Ullu App Bold Web Series) हमेशा से ही अपने बोल्ड और इरोटिक कंटेंट के लिए जाना जाता है. इन सीरीज में रोल निभाने वाली एक्ट्रेसेस को भी किसी भी तरह के बोल्ड या इंटिमेट सीन्स को करने में कोई परहेज नहीं होता है. ऐसे सीन्स अब वेब सीरीज में काफी रियल होने लगे हैं. इन सीन को बड़ी ही सहज तरीके से दिखाया जाता है. इन बोल्ड सीरीज में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेसेस भी अपने रोल में एकदम रम जाती हैं. उन्हें किसी भी सीन से कोई परहेज नहीं होता. उल्लू एप पर दर्जनों ऐसी सीरीज हैं जिनमें हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट दर्शाए जाते हैं. Prabha Ki Dairy और Safed Rani भी उनमें से एक हैं जिनकी एक्ट्रेस मोक्षिता राघव अपने बोल्ड और हॉट अंदाज से ना जाने कितने लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं.
Slide Photos
Image
Caption
उल्लू एप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आए दिन नई वेबसीरीज रिलीज होती हैं. यहां बोल्ड कंटेट की भी भरमार रहती है. इन दिनों बोल्ड कंटेट परोसने वाले उल्लू ऐप पर कई वेब सीरीज ऐसी हैं जिन्हें आप किसी के सामने नहीं देख सकते हैं.
Image
Caption
उल्लू एप पर प्रभा की डायरी का सीजन 2 काफी चर्चा में है. इस सीरीज के दूसरे सीजन का चौथा पार्ट है 'द हाउसवाइफ' जो काफी लाइमलाइट में रहा है. इस सीरीज की लीड एक्ट्रेस ने अपनी हॉटनेस से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है.एपिसोड में लीड एक्ट्रेस मोक्षिता राघव अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं का जादू चलाती नजर आती रहती हैं.
Image
Caption
सीरीज का ये एपिसोड काफी सुर्खियों में रहा है. जिसने भी इसको देखा वो मोक्षिता की अदाओं का दीवाना हो गया. मोक्षिता ने इसमें एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए हैं. Ullu एप पर इसे सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शामिल किया गया है.
Image
Caption
मोक्षिता राघव का जन्म 14 सितंबर 1995 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वो एक एक्ट्रेस है जिन्हें काम्या सूत्र (2020) और जूनून (कुणाल) (2018) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्टिंग के साथ-साथ मोक्षिता बेहतरीन डांस का टैलेंट भी रखती हैं.
Image
Caption
मोक्षिता राघव का असली नाम सोनिया राघव है. उन्होंने इंडस्ट्री में कुछ समय पहले ही कदम रखा है और अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना दिया है. उन्हें MX Player की वेब सीरीज कॉन्ट्रैक्ट किलर में भी देखा गया है.
Image
Caption
मोक्षिता राघव ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वो यूपी के खुर्जा की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग को देखकर उनको बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर मिले हैं.
Image
Caption
मॉडलिंग और एक्टिंग से पहले मोक्षिता राघव नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उनके पास एनसीसी का सर्टिफिकेट भी है.
Image
Caption
इसके अलावा मोक्षिता प्राइम flix और कूकू (Kooku) की भी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. यहां भी उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.
Image
Caption
मोक्षिता राघव काम्या सूत्र नाम की वेबसीरीज में भी अपनी अदाओं का जादू चला चुकी हैं. इसके आलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.
Short Title
Ullu Web series की इस एक्ट्रेस ने चलाया बोल्डनेस का जादू, वेब सीरीज में जलवा