अभिनेता ऋषि कपूर ने बीमारी के दौरान इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और तबियत खराब होने की वजह से फिल्म पूरी भी नहीं कर पाए. ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद उनके किरदार को परेश रावल ने पूरा किया. ट्रिब्यूट के तौर पर ‘शर्माजी नमकीन’ की रिलीज से पहले कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दिवंगत अभिनेता को अलग अलग अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. ऋषि कपूर से पहले भी कुछ ऐसे सितारे रहे हैं जिनके जाने के बाद उनकी फिल्में रिलीज हुईं.
Slide Photos
Image
Caption
14 जून 2020 के दिन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने उनके हर एक फैन को झकझोर के रख दिया था. सुशांत की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म "दिल बेचारा "को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया.
Image
Caption
बॉलीवुड और थिएटर से जुड़े लेजेंड्री एक्टर इरफान खान की अनरिलीज्ड फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302'को बीमारी के चलते उनकी असमय मौत के बाद जी5 पर 31 दिसंबर 2021 को रिलीज किया.
Image
Caption
भारतीय पर्दे पर अब तक के सबसे खूबसूरत चेहरों में से एक मानी जाने वालीं मधुबाला ने 1960 के दशक में दिल की बीमारी के कारण काम करना बंद कर दिया था. 1971 में उनकी मृत्यु के दो साल बाद सुनील दत्त के साथ बनी एक्शन फिल्म "ज्वाला" को बॉलीवुड की खूबसूबॉलीवुड और थिएटर से जुड़े लेजेंड्री एक्टर इरफान खान की अनरिलीज्ड फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302'को बीमारी के चलते उनकी असमय मौत के बाद जी5 पर 31 दिसंबर 2021 को रिलीज किया.रत अभिनेत्री की अंतिम फिल्म के रूप में जाना जाता है.
Image
Caption
बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की बात करें तो कमाल अमरोही द्वारा निर्देशित पाकीज़ा (1972) की रिलीज के तीन हफ्ते बाद 31 मार्च आज ही के दिन (1972) में मीना कुमारी ने अंतिम सासे ली. पाकीज़ा ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ कमाए और उसके बाद सावन कुमार की फिल्म "गोमती के किनारे"उसी साल के आखिर में रिलीज हुई जो मीना कुमारी की अंतिम फिल्म थी.
Image
Caption
1973 में उनके निधन के बाद महान फिल्म और मंच अभिनेता की कई बड़ी फिल्में पर्दे पर आईं जैसे प्यार का रिश्ता, हिंदुस्तान की कसम, हंसते ज़ख्म, जलियां वाला बाग, अमानत और गरम हवा. इनमें से अंतिम 'गर्म हवा' के लिए एम.एस. सथ्यू को राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था. साथ ही अकादमी पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म में भारत की तरफ से ऑफीशियल एंट्री के तौर पर भी गई थी.
Image
Caption
गॉड फादर ऑफ इंडियन सिनेमा के रूप में पहचाने जाने वाले संजीव कुमार की मौत 1985 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. उनकी मृत्यु के बाद अभिनेता की 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं जिनमे "प्रोफेसर की पड़ोसन " फिल्म सन 1993 में रिलीज हुई और इसे संजीव कुमार की आखिरी फिल्म के तौर पर जाना जाता है.
Image
Caption
थिएटर जगत से आर्ट सिनेमा में मुकाम हासिल कर चुकीं स्मिता पाटिल की मृत्यु के बाद इनकी कई फिल्में रिलीज हुईं. इनमें केतन मेहता का ग्रामीण नाटक मिर्च मसाला शामिल है. फिल्म में पाटिल के प्रदर्शन को फोर्ब्स पत्रिका ने 2013 में अपने "भारतीय सिनेमा के 25 महानतम अभिनय प्रदर्शन" में शामिल किया था.
Image
Caption
1993 में उनकी असामयिक मृत्यु के बाद दिव्या भारती की पांच फिल्में स्क्रीन पर आईं. इनमें जीतेंद्र और अमृता सिंह-स्टारर रंग शामिल हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ₹ 2 करोड़ से अधिक की कमाई की.