बता दें कि यूक्रेन और रूस दोनों की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हॉलीवुड एक्ट्रेस Mila Kunis का जन्म यूक्रेन में हुआ था. That '70s Show और Oz the Great and Powerful के लिए जानी जाने वालीं Mila ने हॉलीवुड में अपना अलग नाम कमाया है. मिला भले ही इस वक्त अमेरिकी एक्ट्रेस बन गई हों लेकिन यूक्रेन को लेकर उनका प्यार अभी भी बरकार है.
Image
Caption
रूसी एक्ट्रेस Olga Budina ने फिल्मों के अलावा थिएटर में भी शानदार काम किया है. रूस में इनकी कई फिल्में बड़ी हिट रही हैं यही वजह है कि यहां के लोगों के बीच ओल्गा की एक अलग पहचान है.
Image
Caption
यूक्रेन की सीनियर एक्टर्स में से एक Ana Layevska बचपन से ही संगीत से जुड़ी हुई थीं. एना को The War Next-door (2021), La Muchacha Que Limpia (2021) और Yankee (2019) जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है.
Image
Caption
रूस की टीवी इंडस्ट्री और फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस में से एक Ekaterina Klimova ने कई सुपरहिट रशियन फिल्मों में काम किया है. अपनी शानदार एक्टिंग के चलते एकातेरिना को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी एकातेरिना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
Image
Caption
हॉलीवुड फिल्म Pacific Rim: Uprising (2018), The Spy Who Dumped Me (2018) और High Fidelity (2020) में नजर आ चुकीं Ivanna Sakhno यूक्रेन की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. इसके अलावा इवान्ना फेमस हॉलीवुड डायरेक्टर Guillermo Del Toro के साथ भी काम कर चुकी हैं.
Image
Caption
रूस की बेहतरीन अदाकारा Alina Artz एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राइटर और पॉप सिंगर भी हैं. इसके अलावा वे यूरोपा प्लस टीवी चैनल की एडिटर भी हैं. अलीना मिस रशियन नाइट्स की विनर भी रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फैंस और फॉलोअर्स हैं.
Short Title
लाखों दिलों पर राज करती हैं Russia और Ukraine की ये खूबसूरत एक्ट्रेस