सुनिधि चौहान (Sunidhi Chuhan) आज देश में नहीं विदेशों में भी अपनी गायकी से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. भारतीय सिंगर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार आवाज से सिंगर ने आज म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. सुनिधि ने काफी कम उम्र से ही माइक थाम लिया था. सुनिधि के पापा चूंकि थिएटर आर्टिस्ट थे इसलिए बचपन से ही वो स्टेज शोज करने लगी थीं. हिंदी के अलावा सुनिध ने मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी गाने गाए हैं. सिंगिंग के अलावा सुनिधि अपने फैशन सेंस और पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में पैदा हुई थीं. उनके पिता गुजराती कलाकार थे. उनको गाने का शौक पिता से ही लगा. उन्होंने चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. छोटी उम्र से ही उन्होंने कई सिंगिंग शोज में हिस्सा लिया और अपनी अलग पहचान बनाई है.
Image
Caption
1999 में आई फिल्म मस्त में का गाना ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ गाकर सुनिधि चौहान रातों रात स्टार बन गईं. ये गाना इतना फेमस हुआ कि इसके लिए उन्हें 16 साल की उम्र में ही फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल गया था.
Image
Caption
कहा जाता है कि एक रियलिटी शो के दौरान एक्ट्रेस तबस्सुम ने सुनिधि चौहान के टैलेंट को पहचाना था. तबस्सुम ने इसके बाद सुनिधि के माता-पिता से मुंबई आने के लिए कहा. इसके बाद सुनिधि ने मुंबई आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो 'मेरी आवाज सुनो' में हिस्सा लिया. सुनिधि ने ये प्रतियोगिता जीतकर लता मंगेशकर ट्रॉफी का खिताब भी हासिल किया था.
Image
Caption
अपनी शानदार आवाज की बदौलत सुनिधि बॉलीवुड को कई शानदार गानें दे चुकीं हैं. उनके सुपरहिट गानों की लिस्ट में ऐ वतन, सामी सामी, भागे रे मन कहीं., महबूब मेरे, क्रेजी किया रे, धूम मचाले...धूम मचाले.., बीड़ी जलइले.. जिगर से पिया, शीला की जवानी, कमली..कमली, साकी साकी,
Image
Caption
सुनिधि ने 18 साल की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर कॉरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की, लेकिन ये शादी एक साल भी ठीक से नहीं चल सकी और उनका तलाक हो गया. इसके बाद साल 2012 में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त म्यूजिक डॉयरेक्टर हितेश सोनिक से शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी है.
Image
Caption
सुनिधि चौहान ने फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक एलबम में भी आवाज दी हैं. सुनिधि मॉडर्न बोल्ड फैशन आइकन भी हैं, सिंगर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.