जबसे शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री हुई है तबसे इसकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है. अब जब शो इतना हिट है तो सोचिए कमाई कितनी होगी. आप चिंता न करें यहां हम आपको अनुपमा से लेकर बा और बापूजी तक की सैलरी बताने वाले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
रुपाली गांगुली इस शो की असल हीरो हैं. उन्होंने अनुपमा को इस तरह पर्दे पर उतारा कि हर महिला उनमें अपनी झलक देखने लगी. अपनी असरदार परफॉर्मेंस से दर्शकों की आंखों में आंसू ले आने वाली अनुपमा को एक एपिसोड के लिए 60 हजार रुपए मिलते हैं.
Image
Caption
अनुज कपाड़िया यानी कि गौरव खन्ना इस वक्त स्टार प्लस के सबसे चहीते हीरो बन चुके हैं. दर्शकों को अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है. खबर है कि उन्हें हर एपिसोड के लिए करीब 33 हजार रुपए मिलते हैं.
Image
Caption
काव्या के रोल में नजर आने वाली मदालसा शर्मा शो की वैंप हैं. बताया जा रहा है कि मदालसा एक एपिसोड के लिए 35 हजार रुपए लेती हैं.
Image
Caption
वनराज शाह मतलब सुधाशूं पांडेय एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए लेते हैं. वह रुपाली के बाद इस शो के सबसे महंगे कलाकार हैं.
Image
Caption
समर्थ, पारस कल्नावत को एक एपिसोड के लिए 40 हजार और नंदिनी यानी अनघा भोसले एक एपिसोड के लिए 26 हजार रुपए लेती हैं. पारस की बहन पाखी हर एपिसोड के लिए 27 हजार रुपए लेती हैं.
Image
Caption
आशीष मेहरोत्रा एक एपिसोड के लिए 33 हजार तो वहीं किंजल यानी कि निधी शाह 32 हजार रुपए लेती हैं.
Image
Caption
अनुपमा के सपोर्टर बा और बापू जी भी पर एपिसोड अच्छा कमा लेते हैं. अल्पना बुछ यानी बा हर एपिसोड के लिए 26 हजार और बापू जी यानी कि अरविंद वैद्य एक एपिसोड के लिए 25 हजार रुपए लेते हैं.
Short Title
सबसे ज्यादा कमाती है 'अनुपमा', जानें क्या है वनराज शाह, काव्या की सैलरी