आज ही KGF-2 सिनेमाघरों में रीलीज़ हुई है. अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक पहले पार्ट की तरह इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दक्षिण भारतीय सिनेमा में अधिकतर सुपरस्टार फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी अभिनेता हैं जो फर्श से उठकर अर्श तक पहुंचे हैं. दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर खड़े हैं. KGF से हर घर में रॉकी भाई के नाम से पहचान बना चुके यश सहित साउथ के ऐसे और भी सुपरस्टार हैं जो इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
KGF के ROCKY BHAI का असली नाम यश नहीं बल्कि नवीन कुमार गौड़ा है. कन्नड़ फिल्मों में रॉकिंग सुपरस्टार बनने से पहले यश फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर चुके हैं. कन्नड़ भाषा के टीवी सीरियल में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. थियेटर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. यश के परिवार में किसी का फिल्मों से कोई नाता नहीं रहा है. यश के पिता बस ड्राइवर की नौकरी करते थे. यश की KGF से पहले कन्नड़ सिनेमा की कोई भी फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई थी.
Image
Caption
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार हैं विजय सेतुपति. सुपर डीलक्स नाम की फिल्म में विजय सेतुपति के बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. विजय के परिवार का भी फिल्मों की दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. अपनी कड़ी मेहनत से ही उन्होने ये मुकाम हासिल किया है. फिल्मों में आने से पहले विजय ने अकाउंटेंट से लेकर सेल्समैन और फोन ऑपरेटर के तौर पर कई नौकरियां भी की थीं. करियर के शुरूआत में उन्होंने तमिल टीवी सीरियल सहित कई फिल्मों में सपोर्टिंग कैरेक्टर भी किए हैं.
Image
Caption
सलमान खान की किक और अक्षय कुमार की राउडी राठौड़ जैसी सुपरहिट फिल्में रवि तेजा की ही फिल्मों की रीमेक हैं. रवि को तेलुगु फिल्मों का मास हीरो माना जाता है. रवि तेजा के पिता फार्मासिस्ट थे और मां होममेकर. बचपन से ही रवि को फिल्मों से इतना लगाव था कि 11 साल की उम्र में फिल्मों में हीरो बनने के लिए जयपुर से मुंबई भागने की कोशिश की थी.
Image
Caption
दक्षिण भारतीय फिल्मों के फैन चिरंजीवी को मेगास्टार के नाम से जानते हैं. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित हैं. 2012-2014 के बीच केंद्रीय मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं. उनके बेटे रामचरण को हाल ही में आपने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म RRR में भी देखा होगा. अब चिरंजावी के परिवार में PUSHPA फिल्म से अल्लु अर्जुन, पवन कल्याण, साई धरम तेज, वरूण तेज जैसे साउथ के सुपरस्टार शामिल हैं. चिरंजीवी के पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे. चिरंजीवी शुरूआत से ही फिल्मों में करियर बनाना चाहते थे. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद चेन्नई में फिल्म इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया उसके बाद फिल्मों का सफर शुरू किया था. जीवन के सफर में उन्होने अपना साथी बनाया तेलुगु फिल्मों के एक्टर अल्लु रामलिंगया की बेटी और अल्लु अर्जुन की बुआ सुरेखा को.
Image
Caption
मलयालम फिल्मों का सबसे बड़ा नाम हैं ममूटी. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हे पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. ममूटी को मलयालम फिल्मों का सबसे बिजी स्टार कहा जाता था. ममूटी आज जिस भी मुकाम पर हैं वो सिर्फ मेहनत के दम पर हैं. फिल्मों में उनको सहारा देने वाला या गॉडफादर कोई नहीं था. उनके पिता एक किसान थे. ममूटी भी शुरू से ही फिल्मों में करियर बनाना चाहते थे.