इनकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये ऐसे चमकते सितारे हैं जो दुनिया से जाने के बाद किसी और की जिंदगी रोशन कर रहे हैं. इन सितारों में लता मंगेशकर से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक का नाम शामिल है. आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
सिद्धार्थ छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा कलाकार थे. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिग बॉस में जब वो बीमार पड़े को हॉस्पिटल से उनके साथ लाइव बातचीत की गई थी. सिर्फ इसलिए क्योंकि जनता सिद्धार्थ को देखना चाहती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ की विल में कहा गया है कि वह अपनी प्रॉपर्टी चैरिटी में देना चाहते हैं. इस पर ऑफीशियली कोई जानकारी नहीं है लेकिन उनकी वसीयत को लेकर यही खबर है. बताया जाता है कि सिद्धार्थ की नेट वर्थ करीब 50 करोड़ रुपए है.
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में हुआ था. एक्टर की मौत उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर पंखे से लटक कर हुई थी. हालांकि जिन हालातों में उनकी मौत हुई थी. उससे कई सवाल खड़े हुए थे. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और उसके बाद एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में थी. कई सालों तक चले इस केस में अब शनिवार 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है. जिसमें कहा गया कि एक्टर की मौत की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं और इस कारण इस केस को बंद कर दिया गया है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई है.
Image
Caption
इरफान खान के जाने के बाद उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने ऐलान किया था कि वह इरफान की प्रॉपर्टी में से बड़ा हिस्सा चैरिटी में देंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 600 करोड़ रुपए दान में दिए गए थे.
Image
Caption
6 फरवरी 2022 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाली लता मंगेशकर ने अपनी वसीयत में कहा था कि वह अपनी प्रॉपर्टी चैरिटी में देना चाहती हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 500 करोड़ रुपए के करीब थी.
Image
Caption
श्रीदेवी ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की हैं. अपनी खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक ऐसी छवि बनाई है जो कभी मिट नहीं पाएगी. वह सेट पर आकर कैमरे के सामने अपने सारे दुख भूलकर अपने किरदार को जीवंत कर देती थीं.