फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. श्रद्धा शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनने के सपने नहीं देखती थीं. असल में वह मनोवैज्ञानिक बनना चाहती थी. यही वजह है कि श्रद्धा ने 16 साल की उम्र में
Slide Photos
Image
Caption
सलमान ने स्कूल ड्रामा एक्ट के दौरान श्रद्धा को परफॉर्म करते हुए देखा. वह श्रद्धा से इतने इंप्रेस हुए कि तुरंत बॉलीवुड में डेब्यू का ऑफर दे डाला लेकिन श्रद्धा उस वक्त पढ़ना चाहती थीं इसलिए उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया.
Image
Caption
इसके बाद श्रद्धा आगे की पढ़ाई के लिए बॉस्टन यूनिवर्सिटी चली गईं.बॉस्टन यूनिवर्सिटी में एक साल पढ़ाई करने के बाद जब वह छुट्टियों में घर लौटीं तब फिल्म मेकर अंबिका हिंदुजा ने उनकी फेसबुक प्रोफाइल देखकर फिल्म ऑफर की. इस बार श्रद्धा मना नहीं कर पाईं और उन्होंने 'तीन पत्ती' के लिए हां कर दी.
Image
Caption
बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू से पहले अपने जेब खर्च के लिए कॉफी शॉप में नौकरी की थी. श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि बॉस्टन में पढ़ाई करने के दौरान जेब खर्च के लिए उन्होंने कॉफी शॉप में काम किया था.
Image
Caption
साल 2010 में श्रद्धा ने फिल्म तीन पत्ती से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह फिल्म ‘लव का दि एंड’ में भी नजर आईं. हालांकि, उन्हें अपनी शुरुआती फिल्मों से कोई खास फायदा नहीं हुआ. इसके बाद वह साल 2013 में महेश भट्ट की फिल्म आशिकी 2 में नजर आईं. इस फिल्म ने श्रद्धा को इंडस्ट्री में एक बड़े स्टार की तरह प्रोजेक्ट किया. इस फिल्म की जबर्दस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Image
Caption
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा की अगली फिल्म लव रंजन के साथ है. इस फिल्म का नाम अभी रिवील नहीं किया गया है. इस फिल्म में श्रद्धा पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. साथ ही इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर भी बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं.
Short Title
Shraddha Kapoor ने जेब खर्च के लिए कॉफी शॉप में की थी नौकरी