बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड्स का दौर चल रहा है. कईयों ने फिल्मों में एंट्री ले ली ही तो कई डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं.
कई ऐसे स्टारकिड्स भी हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग के पैशन के लिए पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी और कईयों के पास को महंगे कॉलेजों में जाने के बाद भी डिग्री तक नहीं है. इस लिस्ट में अनन्या पांडे से लेकर सारा अली खान जैसे स्टारकिड्स शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. एजुकेशन की बात करें तो उनकी स्कूलिंग मुंबई से हुई और वो आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गई थीं. इंग्लैंड में उन्होंने Ardingly कॉलेज से फिल्म कोर्स किया. सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग की डिग्री भी ली. (फोटो- @suhanakhan2/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने मुंबई के धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. उन्हें यूएस के Annenberg School for Communication and Journalism में एक्सेप्ट कर लिया गया था. लेकिन उसी दौरान उन्हें पहली फिल्म मिल गई थी और उन्होंने एडमिशन और पढ़ाई छोड़ दी थी. (फोटो- @ananyapanday/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
क्रूज रेव पार्टी केस के दौरान सुर्खियों में रहे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने लंदन के सेवेन ओक्स स्कूल से पढ़ाई की है. इसके अलावा 2016 में वो आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क आ गए थे. उन्होंने लॉस एंजिलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलीफोर्निया में फिल्म को लेक की पढ़ाई की है. (फोटो- @___aryan___/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
बॉलीवुड की 'धड़क गर्ल' जाह्नवी कपूर ने भी अपनी स्कूलिंग मुंबई में की है. इसके बाद वो एक्टिंग कोर्स करने के लिए कैलिफोर्निया के 'द ली स्ट्रैस्बर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट' गई थीं. (फोटो- @janhvikapoor/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
सारा अली खान के पास बाकी स्टारकिड्स की तरह एक्टिंग या फिल्म कोर्स को लेकर कोई डिग्री नहीं है. उन्होंने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली है. (फोटो- @saraalikhan95/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
संजय कपूर की बेटी शनाया बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. बताया जाता है कि उन्होंने 12वीं के बाद फिल्म मेकिंग से जुड़ा कोई कोर्स किया है. (फोटो- @shanayakapoor02/इंस्टाग्राम)
Short Title
बीच में छोड़ी पढ़ाई तो किसी के पास नहीं डिग्री, जानें- कितना पढ़े हैं स्टारकिड