प्रियंका और निक सरोगेसी की मदद से पैरेंट्स बन गए हैं. अभिनेत्री ने खुद इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलेब के घर में सरोगेसी की मदद से किलकारी गूंजी हो. प्रियंका और निक की तरह पहले भी कई सितारे सरोगेसी की मदद से पैरेंट्स बने हैं. आइए डालें एक नजर ऐसे ही स्टार्स पर-
Slide Photos
Image
Caption
बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तीन बच्चों के पिता हैं. शाहरुख और गौरी ने आर्यन और बेटी सुहाना के बाद अपने तीसरे बच्चे अबराम खान के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था. नन्हा अबराम उनकी आंखों का तारा है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी अबराम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फैन्स उसके फोटज-वीडियोज देखना खूब पसंद करते हैं.
Image
Caption
किंग खान के बाद इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का भी नाम शामिल है. आमिर खान और किरण के बेटे आजाद का जन्म सरोगेसी से हुआ था. बच्चे के जन्म के बाद आमिर ने कहा था कि आजाद उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इसके जन्म के लिए उन्होंने कई दिक्कतों का सामना किया है.
Image
Caption
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने 22 नंवबर 2009 को सात फेरे लिए थे. दोनों बेटे वियान राज कुंद्रा के जन्म के बाद पहली बार पैरेंट्स बने. वहीं बेटे के जन्म के आठ साल बाद अचानक खबर आई कि शिल्पा एक बच्ची की मां बन गई हैं. शिल्पा शेट्टी ने साल 2020 में बेटी समीशा का स्वागत किया था. शिल्पा ने बताया था कि वह सरोगेसी से मां बनी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है.
Image
Caption
एक्ट्रेस सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं. सनी ने सबसे पहले 2017 में निशा कौर नाम की एक बच्ची को गोद लिया था. इसके बाद 2018 में सरोगेसी की मदद से सनी दो जुड़वां बेटों अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर की मां बनी थी.
Image
Caption
फिल्ममेकर्स करण जौहर भी सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं. करण जौहर के बच्चों का नाम यश और रूही है. करण ने फरवरी 2017 में अपने बच्चों का स्वागत किया था. आज वे अपनी मां हीरू जौहर के साथ मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं.
Short Title
Priyanka-Nick की तरह सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं बॉलीवुड के ये सितारे, लिस्ट में