एक्टर से नेता बने परेश रावल (Paresh Rawal) के हालिया बयान पर बवाल मचा हुआ है. यही नहीं उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है. दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में बीजेपी कैंपेन के दौरान परेश रावल के एक बयान (Paresh Rawal controversial statement) पर उनकी काफी आलोचना हुई. गुजरात के वलसाड में पार्टी के लिए प्रचार के दौरान परेश ने कहा था, 'गैस सिलिंडर महंगे हैं लेकिन उसकी कीमत कम हो जाएगी. लोगों को रोजगार मिलेंगे, गुजरात में रहने वाले लोग महंगाई बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन बाजू के घर में रोहिंग्या शरणार्थी या बंग्लादेसी आ जाएं तो गैस सिलिंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?'
हालांकि परेश रावल को कोई पहले सेलेब नहीं हैं जिन्होंने नेता बनने के बाद विवादित बयान दिया हो. सिल्वर-सक्रीन के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने नेता बनने के बाद भड़काऊ बयान दिए थे जिसको लेकर उन्हें खरी खोटी सुनाई गई थी. साफ जाहिर है कि जो कभी पर्दे पर अपनी कलाकारी से सुर्खियां बटोरते थे वो आज राजनीति बन कुछ ऐसा कह जाते हैं कि चर्चा में आ जाते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन कई बार अपने बड़बोलेपन को लेकर भी विवादों में फंस जाते हैं. उन्होंने एक्टिंग के साथ ही राजनीती में भी अपना हाथ आजमाया था. तमिलनाडु के अरावकुरिचि में चुनाव अभियान के दौरान कमल ने हिंदू कट्टरवाद को लेकर एक विवादस्पद बयान दिया था, जिसमें कमल ने कहा था, 'आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था, जिसका नाम नाथुराम गोडसे था और यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी. यही नहीं उन्होंने जयललिता की मौत पर रिएक्शन दिया था जिसपर विवाद हुआ था.
Image
Caption
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश मामले पर विवादित बयान दिया था. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब आप खून से सने सेनेटरी नैपकिन लेकर अपने दोस्तों के घर नहीं जाते तो फिर उन्हें भगवान के मंदिर में क्यों ले जाना? इसपर उनकी काफी आलोचना हुई थी.
Image
Caption
कांग्रेस नेता राज बब्बर और दिग्गज एक्टर भी विवादित बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. कुछ साल पहले उन्होंने एक रैली के दौरान कहा कि जब वो (पीएम मोदी) कहते थे कि डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया कि उस वक्त के पीएम की उमर बता कर के कहते थे कि उनकी उम्र के करीब जा रहा रहा है. आज रुपया आपकी पूज्यनीय माताजी की उमर के करीब नीचे गिरना शुरू हो गया है. राज बब्बर के इस बयान के बाद कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
Image
Caption
जया बच्चन बॉलिवुड की अदाकारा ही नहीं बल्कि राजनीति जगत का मशहूर नाम हैं. वो कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं. एक बार सपा सांसद जया बच्चन ने बीजेपी के सदस्यों को शाप देते हुए कहा था कि उनके बुरे दिन आने वाले हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने साल 2023 में फिल्म गदर 2 से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की थी. इस साल कोई किसी फिल्म में नहीं दिखे. वो 2025 में लाहौर 1947 में नजर आने वाले हैं.
Image
Caption
मशहूर एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद ने कुछ समय पहले रेप जैसी संगीन घटनाओं पर बेहद विवादित बयान दिया था. चंडीगढ़ में हुए एक गैंगरेप मामले पर किरण खेर ने कहा कि छेड़खानी की वारदातें नार्थ इंडिया में पहले से हो रही हैं. रही रेप की बात, तो रेप आजकल घरों में भी होते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि गैंगरेप जैसी वारदातें गंभीरता का विषय है. उनके इस बयान पर जमकर बवाल मचा था.
Image
Caption
तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शत्रुघन सिन्हा भी सालों से राजनीति में एक्टिव हैं. वो कई बार विवादित बयान देकर फंस चुके हैं. एक बार उन्होंने अपने बयान में मोहम्मद अली जिन्ना को देश की आजादी का नायक और कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी कह दिया था. उनके इस बयान से सियासी उबाल आया था. जिसके बाद सिन्हा ने कहा कि वो उनकी जुबान फिसल गई थी. उन्हें मौलाना आजाद कहना था और वो मोहम्मद अली जिन्ना कह गए.