उस्ना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने खास दिन से जुड़ा एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने बेटर हाल्फ के साथ खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इस मौके पर उस्ना के चेहरे पर शादी की खुशी को भी साफ देखा जा सकता है. हालांकि, इस बीच ऐसा भी कुछ रहा जिसे लेकर अब पाकिस्तान की आवाम ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं इस पूरे मामले के बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, उस्ना शाह ने अपनी शादी के लिए इंडियन लुक चुना था. अपने खास दिन पर पाक एक्ट्रेस लाल जोड़ा और चूड़ा पहने नजर आईं. उस्ना की यही बात पाकिस्तान की जनता को रास नहीं आई. पड़ोसी मुल्क के लोग एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक को लेकर अब उन्हें जमकर खरी खोटी सुना है.
Image
Caption
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उस्ना के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इंडियन गैटअप क्यों?' दूसरे ने लिखा, 'पाकिस्तानी ब्राइड बनती तो और भी सुंदर लगती.' तीसरे ने लिखा,'पाकिस्तानी दुल्हनें ऐसे भारतीय स्टाइल में क्यों सजने लगी हैं? यह हमारी संस्कृति नहीं है.' चौथे ने लिखा, 'दुख की बात है, इंडियन हमें फॉलो करते हैं और यहां हाल उल्टा है...खैर क्या किया जा सकता है.' इसके अलावा भी कई लोग ऐसे ही एक्ट्रेस पर निशाना साधते नजर आए.
हालांकि, इस तरह की बातें सुनने के बाद एक्ट्रेस भी चुप नहीं रहीं. उस्ना शाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उनके लुक को लेकर इस तरह की बातें वालों की जमकर क्लास लगाई है.
Image
Caption
मामले को लेकर एक्ट्रेस ने एक स्टोरी शेयर कर लिखा, 'मिसेज आमिन (अपने पति का सरनेम यूज करते हुए), जिन लोगों को मेरी ड्रेस से प्रॉब्ल्म है, उन लोगों को बता दूं कि आप मेरी शादी में इनवाइट नहीं थे और ना ही आपने मेरे रेड कलर के लहंगे के लिए पैसे दिए हैं. मेरी जूलरी, मेरा जोड़ा, पूरी तरह से पाकिस्तानी है. बेगानी शादी में जो बिन बुलाए फोटोग्राफर्स घुस गए, उनको सलाम.'
Image
Caption
बता दें कि उस्ना शाह पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे अपनी खूबसूरती के साथ अपने बेबाकपन और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2013 में एक टीवी शो के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की था. वहीं, एकट्रेस अबतक अपनी शानदार एक्टिंग के चलते कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं.