डीएनए हिंदी: मां, प्यार और ममता की वो मूरत है जिसकी बराबरी शायद ही कोई कर सके. आज मदर्स डे के मौके पर हम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसस के बारे में बताएंगे जिन्होंने असल जिंदगी में अपने बच्चें की जिम्मेदारी बिना पिता के उठाई और आज वो ना जाने कितनी सिंगल मॉम के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी सिंगल मदर हैं. नीना गुप्ता बिना शादी के ही मां बन गई थीं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट किया और इसी दौरान वो प्रेग्नेंट हो गईं. इसके बाद नीना ने सिंगल पेरेंट बनकर अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश की. नीना गुप्ता ने अपनी बेटी के खातिर कभी शादी करने के बारे में भी नहीं सोचा था.
Image
Caption
पूजा बेदी ने 1990 में बिजनेसमैन फरहान फर्नीचरवाला से शादी की. शादी के 13 साल बाद 2003 में दोनों का तलाक हो गया. तबसे पूजा बेटी आलिया और बेटे उमर के लिए सिंगल मॉम बन गईं. आलिया ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. वो सैफ अली खान की जवानी जानेमन में नजर आईं थी.
Image
Caption
सुष्मिता सेन सिंगल मदर की मिसाल बन गई हैं. एक्ट्रेस ने शादी नहीं की, लेकिन उनकी लाइफ में दो बेटिया रेनी और अलीशा हैं. जिसे अदाकारा ने गोद लिया था. सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद 25 साल की उम्र में रेनी को अडॉप्ट किया था. इसके बाद साल 2010 में अलीशा को घर ले आईं थी.
Image
Caption
कमल हासन की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस सारिका, ने अपनी शादी से पहले बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया था. श्रुति का जन्म 1986 में हुआ था, जिसके दो साल बाद 1988 में वे शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद बेटी अक्षरा हासन का जन्म हुआ. कमल ने 2004 में सारिका को तलाक दे दिया था और वो अपनी दोनों बेटियों के साथ सिंगल मां की तरह रहने लगीं.
Image
Caption
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान. सैफ और अमृता का 2004 में तलाक हो गया था. जिसके बाद अमृता ने अपने बच्चों की परवरिश सिंगल मदर के रूप में ही की है.
Image
Caption
करिश्मा कपूर ने 2003 में दिल्ली के बिजनसमैन संजय कपूर से शादी की थी. शादी के 11 साल बाद 2014 में करिश्मा कपूर ने तलाक के लिए अर्जी दी. उसके बाद से करिश्मा ने बेटी समैरा कपूर और बेटे कियान कपूर को अकेले ही मुंबई में पाल रही हैं. उन्होंने और संजय ने 2016 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया था.
Image
Caption
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को शादी में भले ही निराशा हाथ लगी हो पर अब वो अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं. उनके दो बच्चें हैं रेयांश और पलक. दोनों की परवरिश भी वो अकेले ही कर रही हैं. रेयांश श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली और पहले पति राजा के साथ उनकी 18 साल की एक बेटी पलक है.
Image
Caption
रणधीर कपूर से शादी के बाद बबीता ने 1974 को करिश्मा और 1980 को करीना कपूर को जन्म दिया था. बच्चियों के पैदा होने के बाद बबीता और रणधीर के बीच दूरियां बढ़ गई और दोनों अलग हो गए. बबीता अपनी दोनों बेटियों को लेकर अलग रहने चली गई. हालांकि, दोनों ने न ही दूसरी शादी की और न ही तलाक लिया.
Image
Caption
देसी ब्वॉयज' फेम एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने 2001 में प्रोफेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से शादी की थी. शादी के 14 साल बाद 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया, जिसके बाद दोनों के एक बेटे की कस्टडी चित्रांगदा को मिली और सिंगल मदर बनकर वो बेटे की परवरिश कर रही है.
Image
Caption
49 साल साक्षी तंवर उम्र के इस पड़ाव पर भी शादी नहीं करना चाहती हैं. वो अकेले जीना पसंद करती हैं. हालांकि बिना शादी भी वो एक बच्चे की मां हैं. उन्होंने साल 2018 में 9 महीने की एक बेबी गर्ल को गोद लिया था. उन्होंने बेटी का नाम मां लक्ष्मी के नाम पर ‘दित्या’ तंवर रखा.