इसी महीने की 8 तारीख को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया गया. इसी के साथ मां से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा भी शुरू हुई. एक खूबसूरत पहलू बॉलीवुड से भी सामने आया. यहां कई सेलेब्स ने ्अपने नाम के साथ अपनी मां का सरनेम जोड़ा हुआ है. जानते हैं कौन हैं ये सेलेब और क्या है इनकी कहानी-
Slide Photos
Image
Caption
रिया सेन मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. उनके पिता का नाम है भरत देव वर्मा, मगर रीया की पहचान उनकी मां से ही जुड़ी रही है. यह वजह भी है कि उन्होंने अपना सरनेम भी हमेशा से अपनी मम्मी के सरनेम वाला ही रखा.
Image
Caption
संजय लीला भंसाली अपनी मां से कितना प्यार करते हैं ये बात वह कई बार जाहिर कर चुके हैं. ये जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि उन्होंने अपने नाम के साथ अपनी मां का सरनेम नहीं बल्कि नाम ही जोड़ लिया था, वो भी बचपन में.
Image
Caption
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार लीजा हेडन का नाम भी उन लोगों की लिस्ट में जो अपनी मम्मी का सरनेम लगाते हैं. लीजा के पिता साउथ इंडियन हैं. उनका नाम है वेंकट.लीजा का मां का नाम है मलिका हेडन. लीजा ने मां का ही सरनेम इस्तेमाल किया है.
Image
Caption
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज की बात होती है तो कोंकणा का नाम उसमें जरूर शामिल होता है. वह मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा सेन की बेटी हैं और अपने नाम के साथ मां का ही सरनेम इस्तेमाल करती हैं. बता दें कि उनके पापा का नाम मुकुल शर्मा है.
Image
Caption
आमिर खान के भांजे हैं इमरान खान. इनका नाम सुनकर शायद ही आपने सोचा होगा कि इनका सरनेम सच में कुछ अलग रहा होगा. आपको बता दें कि इमरान के पापा का नाम अनिल पटेल है और मां का नाम नुजरत खान. इनमें से इमरान अपने साथ अपनी मां का सरनेम लगाया हुआ है.