Mahabharat में Bheem का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता Praveen Kumar Sobti के निधन से पहले उनके आर्थिक संकट को लेकर अफवाहें फैली थीं. जिन्हें अभिनेता ने बाद में झूठा करार दे दिया था. हालांकि, कई कलाकारों को भी आखिरी दिनों में फाइनेंशियल क्राइसेस का सामना करना पड़ा था.
Slide Photos
Image
Caption
प्रवीण कुमार सोबती को लेकर बीते दिनों ऐसी अफवाहें फैली थीं कि वो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने जी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में साफ कह दिया था कि ये खबरें सरासर गलत हैं. उन्होंने कभी भी आर्थिक मदद मांगने की बात से साफ इनकार किया था.
Image
Caption
'महाभारत' में इंद्र देव का किरदार निभाने वाले सतीश कौल ने जीवन के आखिरी दिनों में पैसों की कमी का सामना किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कोरोना हो गया था और हालात बेहर बिगड़ने के कारण उनका इलाज बहुत महंगा हो गया था उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे. इसके बाद कई फिल्मी सितारों ने उनकी मदद भी की थी. सतीश कौल 10 अप्रैल 2021 को जिंदगी की जंग हार गए थे.
Image
Caption
‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर आशीष रॉय को भी आखिरी दिनों में आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी थी. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. अशीष का कहना था कि उनकी सेविंग्स अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन ही खत्म हो गई थी. उन्होंने अर्थिक मदद भी मांगी थी लेकिन किडनी फेलियर के कारण उनका 24 नवंबर 2020 में निधन हो गया था.
Image
Caption
बॉलीवुड और टीवी अभिनेता अनुपम श्याम लंबे वक्त से बीमार थे उन्होंने इलाज के दौरान सोशल मीडिया के जरिए आर्थिक मदद मांगी थी. ये पता चलने के बाद बॉलीवुड सेलेब्रीटज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अनुपम श्याम की आर्थिक मदद की थी लेकिन वो 9 अगस्त 2021 को जिंदगी की जंग हार गए. बताया जाता है उनके निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर थी.
Image
Caption
'आदत से मजबूर' फेम अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई 2020 आत्महत्या कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और उनके सिर पर काफी लोन भी था. लॉकडाउन के दौरान वो डिप्रेशन में आ गए थे.
Short Title
'इंद्र देव' से 'ससुराल सिमर का' के एक्टर तक, इन्होंने दिनों में झेली अर्थिक तंगी