बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे चेहते हैं जो कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. इन सभी ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है और अपनी पहचान बनाई है.
Slide Photos
Image
Caption
टीवी, बॉलीवुड व ओटीटी का जाना माना चेहरा मोहित रैना कश्मीरी पंडित हैं. ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव के रोल में नजर आए मोहित कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और ओटीटी पर भी शानदार काम कर रहे हैं. मोहित का बचपन जम्मू में बीता है और उन्होंने जम्मू के केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की थी.
Image
Caption
कम ही लोग जानते होंगे कि कुणाल खेमू भी एक कश्मीरी पंडित हैं. कुणाल का जन्म जम्मू में हुआ था और बाद में उनका परिवार मुंबई शिफ़्ट हो गया था.
Image
Caption
गंगूबाई काठियावाड़ी, रब ने बना दी जोड़ी व तारे ज़मीन पर जैसी फिल्में कर चुके एक्टर एम.के.रैना भी एक कश्मीरी पंडित हैं.
Image
Caption
किरण कुमार कश्मीरी पंडित हैं. उनके पिता जीवन कश्मीर से मुंबई आ गए थे इसलिए इनका जन्म मुंबई में ही हुआ था लेकिन जड़ें कश्मीर की हैं.
Image
Caption
राज कुमार भी एक कश्मीरी पंडित थे. उनका असली नाम कुलभूषण पंडित है और उनका जन्म लोरालई (पाकिस्तान) में हुआ था.
Image
Caption
अवतार कृष्ण हंगल भी कश्मीरी पंडित थे. उनका जन्म 1 फ़रवरी 1914 में पंजाब के सियालकोट में हुआ था. वे थिएटर और फिल्मों में एक्टिव थे.
Image
Caption
जीवन कश्मीरी पंडित थे. वे वहीं रहा करते थे लेकिन काम के चक्कर में महज 26 रुपए लेकर कश्मीर से मुंबई भाग आए थे.
Image
Caption
एक्टर संजय सूरी भी एक कश्मीरी पंडित हैं. 1990 के दशक में कश्मीर से मजबूर होकर पलायन करने वालों में उनका भी परिवार शामिल था.
Short Title
अनुपम खेर ही नहीं बॉलीवुड के ये एक्टर्स भी हैं Kashmiri Pandit