एक्ट्रेस ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और फिर अशोका, कभी खुशी कभी गम, चमेली, ओमकारा, जब वी मेट, हीरोइन, थ्री ईडियट्स जैसी तमाम फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से खुद को साबित किया. करीना कपूर हमेशा से एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं. हालांकि, खास बात यह रही कि उन्होंने एक्टिंग, ग्लैमर और स्टाइल के साथ-साथ बॉलीवुड में कई नए ट्रेंड भी सेट किए. यही वजह है कि इंडस्ट्री में करीना को ट्रेंड सेटर भी कहा जाता है.
Slide Photos
Image
Caption
जिस समय एक्ट्रेसेज अपना बेबी बंप छिपाया करती थी, उस समय बेबो ने बेबी बंप के साथ रैंप वॉक किया था. इतना ही नहीं, करीना ने मैटरनिटी फैशन का भी एक अलग ही ट्रेंड सेट किया. प्रेग्नेंसी के समय बेबो ने एक भी दिन अपने स्टाइल से फैंस को चौंका देने का मौका नहीं छोड़ा. दोनों ही प्रेग्नेंसी में भी उनका यह अंदाज दिखा.
Image
Caption
शाहिद कपूर के साथ आई एक्ट्रेस की फिल्म जब वी मेट किसे नहीं याद है. फिल्म का 'मैं अपनी फेवरेट हूं' डायलॉग आया तो हर किसी कि जुबान पर चढ़ गया. इसके बाद तो यह आज तक पुराना नहीं हुआ है. करीना की एक्टिंग का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि जब वी मेट के बाद हर लड़की खुद को गीत समझने लगी थी.
Image
Caption
इससे पहले साल 2004 में आई फिल्म 'ऐतराज' और 'हलचल' के लिए करीना ने अपने बालों को लाइट गोल्डन कलर में डाई करवाया तो बी-टाउन में अलग ही सनसनी मच गई. फैंस को तो करीना का यह लुक काफी पसंद आया लेकिन फैशन एक्सपर्ट की राय में इसे आज भी डिजास्टर के तौर पर काउंट किया जाता है.
Image
Caption
इन सब के अलावा साल 2008 में आई फिल्म टशन में करीना को देखकर एक बार फिर सब हैरान रह गए. फिल्म के लिए बेबो ने अपने फिगर में खास बदलाव किए. उस समय जब एक्ट्रेस ने जीरो फिगर अपनाया तो शायद उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा कि फैंस के बीच इसका क्रेज इस कदर बन जाएगा. इसके अलावा बेबो ने फिल्म में बिकिनी सीन भी दिया. हालांकि, इस बात के लिए करीना की काफी किरकिरी भी हुई थी.
Image
Caption
करीना कपूर ने तमाम विरोधों के बावजूद खुद से उम्र में कई साल बड़े एक्टर सैफ अली खान से शादी करके सबको चौंका दिया था. इसके बाद तैमूर और जेह दोनों बेटों को जन्म देने के समय तक वे लगातार एक्टिव रहीं. शादी और बच्चों के बाद अपने करियर को लेकर करीना ने खुद कहा था कि उन्होंने मिथक को तोड़ा है. 'लोग अक्सर कहा करते थे कि शादी के बाद मुझे काम नहीं मिलेगा लेकिन यह गलत साबित हुआ. शादी के बाद भी मुझे कई फिल्मों के ऑफर आए.'
Short Title
गोल्डन हेयरस्टाइल से लेकर जीरो फिगर तक, जब बेबो ने बॉलीवुड में सेट किए नए ट्रेंड