लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने ओटीटी पर अपनी फिल्में रिलीज कीं लेकिन जैसे ही सिनेमाघर खुले फिल्मों का बॉक्स ऑफिस (Box Office) आंकलन शुरू हो गया. आगे जानें 2021 के दौरान थिएटर में रिलीज हुई कौन सी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.
Slide Photos
Image
Caption
रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ स्टारर 'बंटी और बबली 2' सिनेमाघर में 19 नवंबर को रिलीज हुई. इस फिल्म का बजट 30 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. वहीं, फिल्मीबीट के मुताबिक ये फिल्म बमुश्किल 12.41 करोड़ की कमाई ही कर पाई, यानी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
Image
Caption
जॉन अब्राहम के ट्रिपल रोल वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म का का बजट 60 करोड़ रहा है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई सिर्फ 13.22 करोड़ ही हो पाई है. इस तरह ये फिल्म भी सुपरफ्लॉप रही. इस फिल्म ने 3.60 करोड़ की ओपनिंग दी थी.
Image
Caption
कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' 2021 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी जिसे करीब 100 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया था. फिल्मीबीट के मुताबिक 'थलाइवी' भी 12 से 14 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, इसका इल्जाम कोरोना को जाता है क्योंकि उस दौरान दर्शक थिएटर में फिल्म देखने को लेकर सहज नहीं हो पाए थे.
Image
Caption
राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'रूही' 20 करोड़ के बजट पर बनी थी लेकिन ये फिल्म बजट से बस थोड़ी ही ज्यादा कमाई कर पाई. 'रूही' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23.25 करोड़ रहा, यानी इस फिल्म की कमाई एवरेज से भी कम रही है.
Image
Caption
बात करें खराब रिव्यूज की तो इस साल सलमान खान-दिशा पाटनी की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' थिएटर में रिलीज होने जा ही रही थी लेकिन अचानक सलमान ने ईद पर अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया. वहीं, रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स से काफी खराब रिव्यूज मिले और ऑडिएंस भी निराश नजर आई थी.
Short Title
कंगना रनौत से जॉन अब्राहम तक, 2021 में बुरी तरह Flop हुईं इन स्टार्स की फिल्में!